Ranchi News : आज से तीन मई तक तेज हवा के साथ हो सकती है बारिश

पूरे राज्य में येलो अलर्ट जारी किया गया है. मंगलवार को राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

By RAJIV KUMAR | April 29, 2025 9:02 PM

रांची. मौसम विभाग ने 30 अप्रैल से तीन मई तक मेघ गर्जन, वज्रपात, तेज हवा व बारिश होने की संभावना व्यक्त की है. इसे देखते हुए पूरे राज्य में येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, चार मई से आसमान में बादल छाये रहने की उम्मीद है. इधर, राज्य के कई इलाकों में मंगलवार को बारिश हुई. सिमडेगा में पांच मिमी बारिश हुई. वहीं पिछले 24 घंटे में पूर्वी सिंहभूम के चकुलिया में सबसे अधिक 52.4 मिमी बारिश हुई. वहीं, गुमला के पालकोट प्रखंड की बघिमा पंचायत में वज्रपात से झोरा खड़िया व राजू खड़िया के दो पशु की मौत हो गयी. जबकि, तीन पशु घायल हो गये हैं.

पूरे राज्य में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से नीचे

पूरे राज्य में मौसम में आये बदलाव से अधिकतम तापमान में कमी आ गयी है. सभी जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है. मंगलवार को राज्य में सबसे अधिक तापमान मेदिनीनगर 37.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 3.5 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो सामान्य से 3.7 डिग्री कम है. वहीं, रांची का न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है