Ranchi News : जीइएल चर्च में युवाओं ने युवा रविवार मनाया

जीइएल चर्च के युवाओं ने रविवार को युवा रविवार मनाया. तीनों आराधना का संचालन युवाओं द्वारा ही किया गया.

By MUNNA KUMAR SINGH | September 22, 2025 12:43 AM

रांची. जीइएल चर्च के युवाओं ने रविवार को युवा रविवार मनाया. तीनों आराधना का संचालन युवाओं द्वारा ही किया गया. दिन के 10:30 बजे की आराधना का संचालन मनीषा मिंज द्वारा और उपदेश नवल भेंगरा ने दिया. नवल भेंगरा ने अपने उपदेश में यीशु के प्रेम और धन्यवाद पर बात रखी. बाइबल के आलोक में उन्होंने कहा कि यीशु ने एक बार 10 कोढ़ियों को ठीक किया. उनमें से सिर्फ एक ही कोढ़ी ठीक होने के बाद उनके पास आभार व्यक्त करने आया. नवल ने कहा कि बाइबल बताती है कि हम सभी चाहे जिस परिस्थिति में हो, ईश्वर के प्रति आभार और धन्यवाद प्रकट करना न भूलें. जब यीशु मसीह पांच हजार लोगों को भोजन करा रहे थें वे भी स्वर्गीय पिता का आभार प्रकट करते हैं. प्रेम के संबंध में उन्होंने कहा कि ईश्वर का प्रेम हम मनुष्यों के प्रति निस्वार्थ है. हमे भी उनसे वैसा ही प्रेम करना चाहिए सिर्फ आशीष पाने के लिए नहीं बल्कि उनके निस्वार्थ प्रेम के लिए. यीशु ने इस प्रेम की वजह से ही क्रूस पर अपना बलिदान दिया. इससे पूर्व सुबह 6:30 बजे पहली आराधना (यूथ सर्विस) में आ्ह्वान वचन स्नेहलता टोपनो ने, आराधना का संचालन एनोस बाड़ा, और उपदेश ममता बागे ने दिया. इस अवसर पर दिव्या कच्छप ने पाठ वचन पढ़ा. शाम की आराधना में संचालन इम्मानुएल डुंगडुंग और उपदेश रजनी एक्का ने दिया. मौके पर कलीसिया के लिए विशेष प्रार्थना की गयी. इस अवसर पर युवा संघ की मिनी लुगुन, निलेश खलखो, इपिल भेंगरा, उज्ज्वल डांग, ओरिसन लकड़ा सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है