Ranchi News : मां के दुपट्टे से फंदा बनाकर युवक ने की आत्महत्या
गाड़ीगांव पाहनटोली में हुई घटना
रांची. खेलगांव थाना क्षेत्र के गाड़ीगांव पाहन टोली निवासी युवक प्रशांत विवेक लिंडा (25 वर्ष) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक का शव कमरे में मां के दुपट्टा के सहारे लटका हुआ मिला. घटना की सूचना मिलने पर शनिवार को पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. पुलिस के अनुसार युवक शुक्रवार की रात खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने के लिए चला गया था. लेकिन सुबह जब काफी देर तक वह अपने कमरे से बाहर नहीं निकला, तब परिजनों को किसी अनहोनी की आशंका हुई. जब परिवार के सदस्य उसके कमरे में पहुंचे, तब वह फंदे से लटका मिला. युवक को फंदे से नीचे उतारकर जांच करने पर पता चला कि उसकी मौत हो गयी है. पुलिस के अनुसार परिजनों ने अभी आत्महत्या की वजह के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. मृतक के कमरे से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है. पुलिस इसके बारे में पता लगाने का प्रयास कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
