पीएमश्री रामवि खलारी में अभिभावक-शिक्षक बैठक आयोजित

जिला शिक्षा अधीक्षक के निर्देशानुसार अभिभावक-शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया.

By DINESH PANDEY | September 13, 2025 7:01 PM

खलारी. पीएमश्री राजकीय मध्य विद्यालय खलारी में जिला शिक्षा अधीक्षक के निर्देशानुसार अभिभावक-शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में बच्चों के शत प्रतिशत नामांकन, नियमित उपस्थिति, विद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं, पाठ्यक्रम की प्रगति तथा परीक्षा संबंधित मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया. प्रधानाचार्य उत्तरा कुमार ने अभिभावकों को बच्चों की शैक्षिक प्रगति और सुधार हेतु घर में सहयोग देने का आग्रह किया. साथ ही अभिभावकों से नियमित रूप से बच्चों की उपस्थिति पर ध्यान देने और प्रेरित करने की अपील की. इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं ने नागपुरी लोकगीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में शिक्षक गिरिधर मिश्रा, सुमन कुमारी, नूतन कुमारी, बाबी गुप्ता, अमित मिंज, मधु कुमारी सहित बच्चों के अभिभावक, पंचायत सदस्य व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है