विजेता रसोइया को किया गया सम्मानित
राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय लपरा में एक सादे समारोह में रसोइया को सम्मानित किया गया.
मैक्लुस्कीगंज.
राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय लपरा में एक सादे समारोह में रसोइया को सम्मानित किया गया. प्रधानाध्यापक कमलनाथ महतो ने बताया कि खलारी प्रखंड संसाधन केंद्र परिसर में प्रखंड स्तरीय कुकिंग प्रतियोगिता आयोजित हुई थी. जिसमें खलारी प्रखंड के सभी संकुल सर चयनित रसोइयाें ने भाग लिया था. प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय लपरा के रसोइया सुशीला देवी, रीना देवी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. कार्यक्रम में विजेता व उपविजेता को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया था. इस बाबत शुक्रवार को राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय लपरा में भी रसोइया सुशीला देवी, रीना देवी व रुकसाना को विद्यालय प्रबंधन समिति सहित शिक्षकों व छात्रों ने सम्मानित किया. इस अवसर पर प्रधानाध्यापक कमलनाथ महतो, उषा चौधरी, गीता गिरि, सबीना खातून, ममता गुप्ता, मारग्रेट लकड़ा, मनीषा गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित थे.फोटो 1 – रसोइया को सम्मानित करते शिक्षक व छात्र.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
