Ranchi News : कोरोना के तीनों संक्रमित की जांच रिपोर्ट निगेटिव

विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना के नये वेरिएंट को लेकर घबरायें नहीं. सिर्फ सतर्क रहने की जरूरत है.

By RAJIV KUMAR | May 30, 2025 12:25 AM

रांची. रांची में कोरोना की चपेट में आये तीनों संक्रमितों की जांच रिपोर्ट गुरुवार को निगेटिव आयी है. ऐसे में विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना के नये वेरिएंट को लेकर घबरायें नहीं. सिर्फ सतर्क रहने की जरूरत है. संक्रमित या अन्य राज्यों से आये लोगों में अगर सामान्य फ्लू के लक्षण मिलते हैं, तो उनके संपर्क में आने से बचें. ज्ञात हो कि मुंबई से आये फिल्म निर्माता में 25 मई को कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. वहीं, अगले दिन उनके सहयोगी व राजधानी के एक निजी अस्पताल में भर्ती युवती में भी संक्रमण की पुष्टि हुई थी.

डोरंडा के एक वृद्ध कोरोना पॉजिटिव

इधर, डाेरंडा के एक वृद्ध (71 वर्ष) में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. वह हाल ही में गुवाहाटी से आये हैं. रांची पहुंचने पर उनकी तबीयत खराब होने लगी. जांच कराने पर उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी.

बोले डॉक्टर

कोरोना कभी गया नहीं था. यह हमलोगों के बीच ही है. इसके नये-नये वेरिएंट आयेंगे, लेकिन सिर्फ सतर्क रहने की जरूरत है. पौष्टिक भोजन लें और अपनी इम्युनिटी बढ़ायें. सामान्य फ्लू भी हो, तो सावधानी बरतें.

डॉ संजय सिंह, वरिष्ठ फिजिशियन, रिम्स

कोरोना को लेकर जिला प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी

रांची.

कोरोना के नये वेरिएंट को लेकर जिला प्रशासन ने सामान्य एडवाइजरी जारी की है. संक्रमण से बचाव के लिए सतर्कता बरतने की सलाह दी गयी है. डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने कोरोना से बचाव और तैयारी को लेकर संबंधित अधिकारियों से बातचीत की और आवश्यक निर्देश दिये. सिविल सर्जन को यह भी निर्देश दिये गये हैं कि अगर केस बढ़ता है, तो जांच और भर्ती करने के लिए पूरी तरह से तैयार रहें. इधर, लोगों से भी भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचने और नाक से पानी आने, गले में खराश, सिरदर्द या बुखार जैसे लक्षण होने पर मास्क लगाने की अपील की गयी है. अगर हल्का लक्षण दिखे, तो घर पर ही आइसोलेट रहें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है