सीएस कार्यालय की टीम ने बुढ़मू व खलारी के पीएचसी का किया निरीक्षण
सिविल सर्जन कार्यालय रांची की विशेष टीम ने खलारी, मैक्लुस्कीगंज और बुढ़मू के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया
प्रतिनिधि, खलारी.
सिविल सर्जन कार्यालय रांची की विशेष टीम ने खलारी, मैक्लुस्कीगंज और बुढ़मू के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़मू में ओपीडी, लैब, प्रसव गृह, ओटी व ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिये. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ तारिक अनवर व सभी कर्मचारी मौजूद थे. पीएससी खलारी में चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ इरशाद व सभी स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित मिले. वहां ओपीडी, कोल्ड चेन, प्रसव गृह का निरीक्षण किया गया और सुधार करने की बात कही. इसके बाद टीम ने पीएचसी मैक्लुस्कीगंज का निरीक्षण किया. यहां डाॅ मुकेश मिश्रा, डाॅ ईशानी सिंह सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे. ओपीडी, प्रसव गृह आदि की जांच कर आवश्यक निर्देश दिये गये. निरीक्षण टीम में एसीएमओ डाॅ अमरेंद्र प्रसाद, डीआरसीएचओ डाॅ आसित मांझी, डाॅ प्रीतेश कुमार और डाॅ बिनोद कुमार शामिल थे. इस अवसर पर सीएचसी बुढ़मू के एमओआइसी डाॅ तारिक अनवर, डाॅ इरशाद, लोकेश अभिमन्यु, राजेंद्र लकड़ा, अबुल कलाम, एमके मंडल, अभिषेक तिवारी आदि भी मौजूद थे.निजी हास्पिटल ‘श्रीराज अस्पताल’ में मिली गड़बड़ियां :
सीएस कार्यालय की टीम ने खलारी स्थित निजी अस्पताल श्रीराज हाॅस्पिटल का भी निरीक्षण किया. अस्पताल संचालक संबंधित किसी भी प्रकार के जरूरी कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके. बिना मान्यता प्राप्त कागजात के इस अस्पताल में अल्ट्रासाउंड सेवा भी चल रही थी. निरीक्षण के दौरान अल्ट्रासाउंड मशीन छिपा दी गयी थी. अस्पताल की लैब सहित अन्य सुविधाएं भी संतोषजनक नहीं पायी गयी. एक महिला मरीज जो भर्ती थी, उसका अपेंडिक्स व बच्चेदानी का ऑपरेशन किया गया था. लेकिन यह पता नहीं चल सका कि यह ऑपरेशन किस डाॅक्टर ने किया था. इस प्रकार अस्पताल फर्जी तरीके से संचालित पाया गया.13 खलारी 05:- पीएचसी खलारी का निरीक्षण करने पहुंची टीम के साथ स्थानीय डाॅक्टर व स्वास्थ्यकर्मी.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
