छह माह एक्टेंशन मिलने पर भी नहीं बनी सड़क

पथ निर्माण विभाग के द्वारा नामकुम से टाटीसिलवे होते हुए अनगड़ा तक बनाये जा रहे फोरलेन सड़क का काम छह माह एक्टेंशन मिलने के बाद भी पूरा नहीं किया गया.

By JITENDRA | October 17, 2025 9:03 PM

प्रतिनिधि, अनगड़ा.

पथ निर्माण विभाग के द्वारा नामकुम से टाटीसिलवे होते हुए अनगड़ा तक बनाये जा रहे फोरलेन सड़क का काम छह माह एक्टेंशन मिलने के बाद भी पूरा नहीं किया गया. सड़क निर्माण की निर्धारित समय सीमा 15 मार्च 2025 को ही खत्म हो गयी थी. निर्धारित समय में 50 प्रतिशत काम भी पूर्ण नहीं किया गया था. बाद में पथ निर्माण विभाग ने संवेदक को छह माह का एक्सटेंशन देकर काम 15 सितंबर तक पूरा करने का निर्देश दिया. लेकिन अभी तक मात्र 70 प्रतिशत ही काम हो पाया है. 17.7 किलोमीटर लंबी इस सड़क का निर्माण करीब 181 करोड़़ रुपये की लागत से किया जा रहा है. सड़क में कई जगहों पर चौड़ीकरण व कुछ जगहों पर नाली निर्माण का काम छूटा हुआ है. सड़क के बीचोबीच डिवाइडर का काम भी बाकी है. इधर अधूरे निर्माण होने से मार्ग पर लगातार दुर्घटना होती रहती है. लगातार बाइक सवार यहां गिरकर चोटिल हो रहे हैं. वहीं मार्ग पर धूल का गुबार उड़ता रहता है. जिसके कारण राहगीरों को काफी परेशानी होती है. ग्रामीणों ने बताया कि मार्ग पर पानी क्यूरिंग भी नहीं होता है. इस संबंध में ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया है. निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखने का आरोप लगाया गया है. कालीकरण कार्य भी अधूरा है. इस संबंध में कार्यपालक अभियंता जितेन्द्र सिंह ने कहा कि सड़क निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश संवेदक को दिया गया है. वहीं क्वालिटी कंट्रोल को गुणवत्ता जांच के लिए कहा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है