सदान मोर्चा के लंबे संघर्ष का परिणाम है आयोग की अनुशंसा

सदान मोर्चा के लंबे संघर्ष का परिणाम है आयोग की अनुशंसा

By Prabhat Khabar News Desk | September 11, 2020 9:03 AM

रांची : पिछड़ा वर्ग आयोग द्वारा राज्य के पिछड़ों के आरक्षण को 50 प्रतिशत तक किये जाने का मूलवासी सदान मोर्चा ने स्वागत किया है. मोर्चा के प्रवक्ता डॉ सुदेश कुमार साहू ने कहा कि पिछड़ों के हक व अधिकार को लेकर सदान मोर्चा लंबे समय से संघर्ष कर रहा है.

आज मोर्चा के आवेदन पर राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग ने पिछड़ी जातियों को तमिलनाडु सरकार की तर्ज पर 50 प्रतिशत आरक्षण देने की अनुशंसा झारखंड सरकार से की है. इसके लिए आयोग के अध्यक्ष व सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं.

डॉ साहू ने कहा कि पिछड़ी जातियों का आरक्षण बढ़ता है, तो इससे झारखंड बनने का उद्देश्य पूरा होगा. राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भूमि पुत्र हैं. वे पिछड़ी जातियों के दर्द को समझते हैं. इसी कारण उन्होंने चुनाव के पूर्व आरक्षण बढ़ाने की बात कही थी. अब मुख्यमंत्री के सामने एक मौका है कि वे राज्य के पिछड़ों को उनका हक व अधिकार दें.

Post by : Pritish Sahay