Ranchi News: आम जनता समाहरणालय कर्मचारियों की कार्यप्रणाली पर देगी अपना अंक

जिला प्रशासन केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं में तेजी लाने और शिकायतों के त्वरित निष्पादन के प्रयास में जुट गया है.

By PRABHAT GOPAL JHA | May 13, 2025 12:53 AM

रांची. जिला प्रशासन केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं में तेजी लाने और शिकायतों के त्वरित निष्पादन के प्रयास में जुट गया है. इसके लिए संवाद कार्यक्रम आयोजित कर समाहरणालय कर्मियों को अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाने का निर्देश दिया गया है. वहीं, आम जनता से समाहरणालय कार्यालय में होने वाले कार्यों और समस्या के निष्पादन की रेटिंग देने का आग्रह किया गया है. प्रशासन का मानना है कि इससे कर्मचारी पेशेवर बनेंगे और पारदर्शिता के साथ काम करेंगे. इसके अलावा कार्य संस्कृति में सुधार होगा और समय प्रबंधन में सुधार आयेगा. वहीं, प्राथमिकता के साथ कैसे काम किया जा सकता है और डिजिटल उपकरणों को किस तरह प्रभावी बनाया जा सकता है, इसका भी ज्ञान कर्मचारियों को होगा.

कार्यप्रणाली में सुधार करने का निर्देश

डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने जिला कार्यालय के कर्मचारियों और अधिकारियों के अलावा अंचल और प्रखंड स्तर के कर्मियों को कार्यप्रणाली में सुधार करने का निर्देश दिया है. अंचलाधिकारियों को हर दिन आम जनता से मिलने और उनकी समस्या को सुनने के लिए कहा गया है. वहीं, प्रत्येक मंगलवार को पूरा समय जनसमस्या के निष्पादन में लगाने का निर्देश भी दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है