बचरा सबस्टेशन का पावर ट्रांसफाॅर्मर जला, बिजली संकट

चरा विद्युत सबस्टेशन का 33/11 केवीए का पांच एमवीए क्षमतावाला पावर ट्रांसफाॅर्मर बीते एक सप्ताह पहले जल गया.

By DINESH PANDEY | June 22, 2025 10:26 PM

प्रतिनिधि, खलारी.

बचरा विद्युत सबस्टेशन का 33/11 केवीए का पांच एमवीए क्षमतावाला पावर ट्रांसफाॅर्मर बीते एक सप्ताह पहले जल गया. जिससे खलारी, राय और हेंदेगीर सहित आसपास के क्षेत्रों में बिजली संकट गहरा गया है. उपभोक्ताओं को लोड शेडिंग के माध्यम से बारी-बारी से बिजली आपूर्ति की जा रही है. बचरा सबस्टेशन में कुल दो पांच एमवीए के पावर ट्रांसफाॅर्मर लगा है, जिनमें से एक के जल जाने के बाद शेष एक ट्रांसफाॅर्मर पर पूरा भार आ गया है. मौजूदा स्थिति में एक ही ट्रांसफाॅर्मर से पूरे क्षेत्र में सीमित रूप से बिजली दी जा रही है. जिससे उपभोक्ताओं को अनियमित विद्युत आपूर्ति का सामना करना पड़ रहा है. यह ट्रांसफाॅर्मर 33 हजार वोल्ट की बिजली को 11 हजार वोल्ट में बदलकर उसे क्षेत्रीय एलटी ट्रांसफाॅर्मर तक पहुंचाता है. बिजली वितरण प्रणाली में इसकी अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका होती है.

बारिश थमते ही बदलेगा ट्रांसफाॅर्मर : कार्यपालक अभियंता

इस संबंध में पूछे जाने पर रांची पश्चिमी अंचल के विद्युत कार्यपालक अभियंता हिमांशु कुमार ने बताया कि बचरा सबस्टेशन के लिए नया पांच एमवीए का पावर ट्रांसफाॅर्मर स्वीकृत हो चुका है. जैसे ही बारिश की तीव्रता कम होगी, जले हुए ट्रांसफाॅर्मर को बदल दिया जायेगा.

खलारी क्षेत्र में लोड शेडिंग से बिजली संकट

22 खलारी 06, बचरा सबस्टेशन का पावर जला हुआ ट्रांसफॉर्मर.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है