PM नरेंद्र मोदी पर CM हेमंत सोरेन के तंज के बाद झारखंड की सियासत गरमायी, बीजेपी नेता भड़के, आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू

Jharkhand News, रांची न्यूज : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को राज्य में कोरोना की स्थिति को लेकर फोन किया था. हेमंत सोरेन ने स्वयं ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. इसमें सीएम ने पीएम पर तंज कसा है. इससे भाजपा भड़क गयी है और आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. झारखंड बीजेपी के अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश एवं सांसद संजय सेठ समेत अन्य नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2021 2:50 PM

Jharkhand News, रांची न्यूज : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को राज्य में कोरोना की स्थिति को लेकर फोन किया था. हेमंत सोरेन ने स्वयं ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. इसमें सीएम ने पीएम पर तंज कसा है. इससे भाजपा भड़क गयी है और आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. झारखंड बीजेपी के अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश एवं सांसद संजय सेठ समेत अन्य नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर कहा है कि आज आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने फोन किया. उन्होंने सिर्फ अपने मन की बात की. बेहतर होता यदि वो काम की बात करते और काम की बात सुनते.

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के पीएम नरेंद्र मोदी पर ट्वीट के जरिए तंज कसने के बाद झारखंड की सियासत गरमा गयी है. बीजेपी नेताओं ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर निशाना साधा और कड़ी प्रतिक्रिया दी है. झारखंड बीजेपी अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए सीएम हेमंत सोरेन को सबसे स्तरहीन सीएम बताया. उन्होंने कहा कि देश ने शायद ही कभी ऐसा स्तरविहीन मुख्यमंत्री देखा होगा.

रांची से बीजेपी सांसद संजय सेठ ने भी ट्वीट कर कहा है कि सीएम हेमंत सोरेन की ऐसी भाषा राज्य की जनता का अपमान है. पीएम ने सीएम से राजनीतिक बातचीत नहीं की है, बल्कि कोरोना की स्थिति का जायजा लिया है. मुख्यमंत्री को मर्यादा का ख्याल रखना चाहिए.

Posted By : Guru Swarup Mishra