कृषि मंत्री ने किया विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास

कोको गांव में कोको देव पूजा स्थल पर शेड व शौचालय के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2025 8:59 PM

प्रतिनिधि, चान्हो.

कृषि पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने बुधवार को चान्हो प्रखंड के सोंस गांव में जतरा खूंटा का निर्माण व सरना स्थल का सुंदरीकरण, मसमानो गांव में पीसीसी पथ व रघुनाथपुर के कोको गांव में कोको देव पूजा स्थल पर शेड व शौचालय के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. योजनाओं का क्रियान्वयन विधायक मद से किया जाना है. शिलान्यास के दौरान मंत्री ने कहा कि समाज के हर वर्ग, जाति व समाज को साथ लेकर चलना और उनका विकास करना मेरा राजनीतिक उद्देश्य है. उन्हें मांडर विधानसभा क्षेत्र की जनता ने बहुत आशा और उम्मीद के साथ प्रतिनिधित्व का मौका दिया है. जिसे वह पूरी जिम्मेवारी के साथ निर्वहन करने के प्रयास में लगी हैं. मौके पर मुखिया महादेव उरांव, शिव उरांव, इश्तियाक, मोजीबुल्लाह, निधिया उरांव, एतवा उरांव, मंगलेश्वर उरांव, अजीत सिंह, मीना उरांव, अतीक अहमद, बिरसा उरांव, नूरजहां बेगम , निशत परवीन, इरशाद खान, जावेद अख्तर, हफीजुल अंसारी सहित अन्य मौजूद थे.

चान्हो 1, योजना का शिलान्यास करती कृषि मंत्री व उपस्थित लोग.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है