Political news : राज्य में भ्रष्टाचार और लूट का बाजार गर्म है : सुदेश महतो
22 जून को होने वाले बलिदान दिवस को लेकर सुदेश महतो ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक.
रांची.
आजसू पार्टी द्वारा 22 जून को बलिदान दिवस मनाया जायेगा. इसकी तैयारी को लेकर आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने शनिवार को कांके विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस मौके पर उन्होंने रांची में होने वाले बलिदान दिवस को लेकर कार्यकर्ताओं से प्रत्येक पंचायत और ग्राम का दौरा कर लोगों को जागरूक करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि वर्तमान में राज्य की राजनीतिक दिशा ठीक नहीं है. राज्य में भ्रष्टाचार और लूट का बाजार गर्म है. लेकिन, इस ओर सरकार का ध्यान नहीं है.जनसमस्याओं का समाधान करने में पदाधिकारियों की रुचि नहीं दिखती
बैठक में सुदेश महतो ने कहा कि जनसमस्याओं का समाधान करने को लेकर सरकार के पदाधिकारियों की रुचि नहीं दिखती है. वहीं, राज्य के युवाओं को रोजगार का सपना दिखा कर हेमंत सरकार सो गयी है. ऐसे माहौल में आजसू पार्टी सशक्त विपक्ष की भूमिका निभायेगी. बैठक में डॉ देवशरण भगत, प्रवीण प्रभाकर, संजय मेहता आदि ने भी संबोधित किया. इस मौके पर हकीम अंसारी, लाल अमन शाहदेव, रामजीत गंझू, पार्वती देवी, सत्यनारायण मुंडा, नागेश्वर महतो, रूपलाल महतो, संजीव महतो, अभिषेक राज हेरेंज, मीना देवी, सूरज मिश्र, मोजिबुल रहमान, किशोर महतो, विकास चौहान, रामविलास गोप, शत्रुघ्न महतो, राजेश उरांव, रूपाश्री गाड़ी, कमला देवी, अजीत कश्यप, मनोज महतो, सचिन महतो, दीपक दुबे आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
