Ranchi news : झारखंड में सिंगल विंडो सिस्टम का स्वरूप बदलेगा, उद्योग बंधु की होगी नियुक्ति

नेपाल हाउस सचिवालय में सिंगल विंडो सिस्टम का नये स्वरूप में हो रहा निर्माण.

By RAJIV KUMAR | August 13, 2025 10:26 PM

रांची. झारखंड में सिंगल विंडो सिस्टम का स्वरूप बदलेगा. नेपाल हाउस सचिवालय में सिंगल विंडो सिस्टम के लिए बने हॉल को तोड़ दिया गया है. अब नये स्वरूप में इसका निर्माण किया जा रहा है. मार्च 2027 तक इसे तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है. बताया गया कि भारत सरकार की अंडर रेजिंंग एंड एक्सलेरेटिंग एमएसएमइ परफाॅर्मेंस (रैंप) योजना के तहत सिंगल विंडो सिस्टम का स्वरूप बदला जा रहा है.

पिछले दिनों जब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन स्पेन की यात्रा पर गये थे. तब उद्यमियों से उन्होंने बात की थी. इसके बाद उन्होंने सिंगल विंडो सिस्टम को सुदृढ़ और प्रभावी बनाने का निर्देश दिया था. उद्योग सचिव अरवा राजकमल ने इस पर त्वरित कार्रवाई की. वह भवन निर्माण विभाग के भी सचिव हैं. उनके निर्देश पर भवन निर्माण विभाग द्वारा कामकाज शुरू कर दिया गया है.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम बनेगा

प्रस्ताव के तहत सिंगल विंडो में एक वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग रूम भी बनाया जा रहा है. जहां से देश व विदेश के निवेशकों के साथ वीसी के जरिये बात होगी. उन्हें कार्यालय आने की जरूरत नहीं होगी. उनका काम वीसी के माध्यम से ही हो जायेगा. विभिन्न विभागों के समन्वय के लिए एक आइटी कंसल्टेंट होंगे, जो सिंगल विंडो का संचालन करेंगे. उद्योग बंधु की नियुक्ति की जायेगी, जो सिंगल विंडो पोर्टल का संचालन और अपग्रेडेशन करेंगे. जिला स्तर पर सिंगल विंडो के लिए प्रति जागरूकता के लिए कार्यक्रम भी चलाये जायेंगे. साथ ही एमएसएमइ का निबंधन भी सिंगल विंडो सिस्टम के तहत ही होगा.

सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारी भी रहेंगे

बताया गया कि उद्योग से संबंधित जो-जो विभाग आते हैं, उनके पदाधिकारी भी रहेंगे. उनके पास अधिकार भी होगा. किसी भी उद्यमी का काम किसी हाल में न रुके, यह सुनिश्चित किया जायेगा. यहीं पर एक हेल्प डेस्क भी रहेगा. अधिकारियों ने बताया कि सरकार चाहती है कि निवेशकों को ज्यादा परेशानी न उठाना पड़े. एक ही बार आवेदन देने पर उनका काम तेजी से हो, इस दिशा में प्रयास चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है