Ranchi News : लाखों के इनाम जीतने का मौका

त्योहारों का मौसम शुरू हो चुका है और इस बार आपके पास है सुनहरा मौका अपनी पारंपरिक झलक दिखाकर लाखों के इनाम जीतने का है.

By MUNNA KUMAR SINGH | September 21, 2025 1:05 AM

नव उत्सव में पारंपरिक लुक में फोटो या रील्स बनाइए, जीतिए 1.5 लाख रुपये नकद

रांची. त्योहारों का मौसम शुरू हो चुका है और इस बार आपके पास है सुनहरा मौका अपनी पारंपरिक झलक दिखाकर लाखों के इनाम जीतने का है. प्रभात खबर और रिलायंस ट्रेंड्स लेकर आ रहे हैं “नव उत्सव” प्रतियोगिता, जहां प्रतिभागियों को सिर्फ अपना पारंपरिक लुक कैमरे में कैद करना है. प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागी किसी भी त्योहार से जुड़ा 40 सेकेंड का पारंपरिक परिधान पहनकर अपनी फोटो या रील्स तैयार करें और प्रतियोगिता में भेजें. सबसे बेहतरीन प्रस्तुतियों को मिलेगा 1.5 लाख रुपये तक नकद इनाम. इस प्रतियोगिता का उद्देश्य है त्योहारों की रंगीन परंपरा को संजोना और उसे नयी पीढ़ी तक पहुंचाना. चाहे साड़ी हो, धोती-कुर्ता, लहंगा हो या किसी भी संस्कृति का पारंपरिक पहनावा यहां मायने रखती है आपकी रचनात्मकता और असली अंदाज. नव उत्सव केवल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि हर घर की संस्कृति, परंपरा और उमंग का उत्सव है.

ऐसे लें हिस्सा :

माय फेस्टिव माय लुक : पारंपरिक त्योहार की पोशाक पहनकर सेल्फी या फोटो खीचें और दिये गये क्यूआर कोड के जरिए अपलोड करें. किसी भी त्योहार से जुड़ा 40 सेकेंड का क्रिएटिव वीडियो बनाकर साझा करें.

नियम और शर्तें :

प्रत्येक प्रतिभागी की सिर्फ एक इंट्री मान्य होगी. इंट्री के साथ नाम, पता, उम्र, शहर और प्रदेश की जानकारी देना अनिवार्य है. साथ ही, इस दुर्गा पूजा में रिलायंस ट्रेंड्स के किसी भी बिहार और झारखंड स्थित स्टोर से 3499 रुपये या उससे अधिक की खरीदारी करें और पायें आकर्षक उपहार सीमित अवधि के लिए मान्य.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है