Ranchi News संत इग्नेशियुस लोयला का पर्व आज, आर्चबिशप होंगे अनुष्ठाता
सोसायटी ऑफ जीसस (यीशु समाजी) धर्मसंघ के संस्थापक संत इग्नेशियुस लोयला का पर्व गुरुवार (31 जुलाई) को मनाया जायेगा.
रांची.
सोसायटी ऑफ जीसस (यीशु समाजी) धर्मसंघ के संस्थापक संत इग्नेशियुस लोयला का पर्व गुरुवार (31 जुलाई) को मनाया जायेगा. पुरुलिया रोड स्थित संत मरिया महागिरजाघर में सुबह आठ बजे मिस्सा होगी. मुख्य अनुष्ठाता आर्चबिशप विसेंट आईंद होंगे. सोसायटी ऑफ जीसस रांची प्रोंविंस के प्रोविंशियल फादर अजीत खेस ने बताया कि मिस्सा के बाद सोसायटी की पुस्तिका का विमोचन होगा. मनरेसा हाउस में फुटबॉल मैच होगा. संत जेवियर्स स्कूल डोरंडा में बिशप पतरस मिंज मिस्सा अनुष्ठान करायेंगे.
कौन थे संत इग्नेशियुस लोयला :
संत इग्नेशियुस लोयला का जन्म 1491 में स्पेन में हुआ था. मृत्यु 31 जुलाई 1556 में हुई. वर्ष 1609 में उन्हें संत घोषित किया गया था. उन्होंने सोसायटी ऑफ जीसस की स्थापना की थी. सोसायटी ऑफ जीसस की स्थापना 1540 में रोम में हुई थी. अभी पूरे विश्व में 15000 यीशु समाजी है. यह धर्मसंघ मुख्यत: शिक्षण कार्यों से जुड़ा है. विश्वभर में 96 देशों में 3897 शिक्षण केंद्र खोले गये हैं. जहां 29 लाख से अधिक विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं.छह यीशु समाजी विश्वविद्यालय संचालित :
भारत में यह धर्मसंघ 1542 में संत फ्रांसिस जेवियर द्वारा पहुंचा. देश में इसके 18 प्रोविंस और दो रिजंस है. भारत में यीशु समाजियों की संख्या 4000 है जो प्राइमरी व मिडिल और हाई स्कूलों सहित 58 कॉलेज संचालित कर रहे हैं. देश भर में 22 टेक्निलक कॉलेज और 16 बिजनेस स्कूल भी संचालित किये जा रहे हैं. छह यीशु समाजी विश्वविद्यालय भी संचालित है. देश भर में इस धर्मसंघ द्वारा 334538 विद्यार्थी पढ़ रहे हैं. झारखंड में कोलकाता मिशन द्वारा हुई थी. झारखंड में इस धर्मसंघ के चार प्रोविंस है जिसमें रांची, हजारीबाग, जमशेदपुर और दुमका है. धर्मसंघ द्वारा ब्रदर्स के लिए फॉरमेशन हाउस और आध्यात्मिक केंद्रों का भी संचालन किया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
