Ranchi news : विज्ञान की प्रगति और शोध से ही देश बनेगा आत्मनिर्भर : कुलपति

रांची विवि में राष्ट्रीय रसायनशास्त्र दिवस

By DEEPESH KUMAR | August 2, 2025 5:49 PM

: रांची विवि में राष्ट्रीय रसायनशास्त्र दिवस

रांची. रांची विवि के प्रभारी कुलपति डॉ डीके सिंह ने कहा है कि विज्ञान की प्रगति और युवाओं का शोध ही देश को आत्मनिर्भर बनायेगा. कुलपति डॉ सिंह शनिवार को रांची विवि स्नातकोत्तर रसायनशास्त्र विभाग में राष्ट्रीय रसायनशास्त्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. यह दिवस भारतीय रसायन शास्त्र के पितामह आचार्य प्रफुल्ल चंद्र रे की जयंती पर दो अगस्त को मनाया जाता है. कुलपति ने कहा कि देश में कोविड का प्रभावी वैक्सीन निर्माण यह साबित करता है कि भारत रसायन विज्ञान के क्षेत्र में कितना आगे है. आज के युग में विज्ञान और शोध ही हमें सर्वोच्च और आत्मनिर्भर बनाता है. डॉ रंजीत कुमार सिंह ने भी अपने विचार रखे. इससे पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ एके डेल्टा ने आगंतुकों का स्वागत किया. इस अवसर पर डीएसडब्ल्यू डॉ सुदेश साहू, डॉ संजय कुमार मिश्र, डॉ स्मृति सिंह, डॉ वंदना, डॉ नीरज, डॉ नीलम, राकेश शर्मा, डॉ राजकुमार, डॉ आनंद ठाकुर सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है