Ranchi news : झारखंड में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का हाल खराब, एक दिन में बन रही सिर्फ एक किमी ग्रामीण सड़क

चालू वित्तीय वर्ष के 85 दिनों में बनी सिर्फ 85 किमी सड़क. 12 जिलों ने एक किमी भी सड़क का निर्माण नहीं किया है.

By RAJIV KUMAR | June 24, 2025 10:09 PM

मनोज लाल, रांची. झारखंड में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का हाल खराब है. यहां सड़कों का निर्माण नहीं के बराबर हो रहा है. चालू वित्तीय वर्ष के 85 दिनों में यहां सिर्फ 85 किमी सड़क का निर्माण हुआ. यानी हर दिन राज्य के सभी जिलों को मिलाकर सिर्फ एक किमी सड़क का निर्माण हो रहा है. 12 जिलों ने तो अब तक एक किमी भी सड़क का निर्माण नहीं किया है. यानी उन जिलों में इस साल सड़क का काम हुआ ही नहीं. रामगढ़ जिले ने सर्वाधिक 23 किमी सड़क का निर्माण किया है.

1500 किमी से अधिक का है लक्ष्य

इस वित्तीय वर्ष में योजना के तहत झारखंड स्टेट रूरल रोड डेवलपमेंट अथॉरिटी को 1500 किमी से अधिक सड़क का निर्माण कराना होगा, तभी लक्ष्य पूरा होगा. लेकिन, पहली तिमाही खराब प्रगति से लक्ष्य पूरा करना संभव नहीं दिख रहा है. विभाग को अब नौ माह में 1400 किमी से अधिक सड़क बनानी होगी.

स्थिति और होगी खराब

इंजीनियरों ने बताया कि अभी स्थिति और खराब होगी. बरसात में काम पूरी तरह ठप हो जाता है. ऐसे में सड़क का काम नहीं हो सकेगा. इस वजह से दो-तीन माह तो कार्य प्रगति बुरी तरह प्रभावित रहेगा.

मुख्य अभियंता तक नहीं हैं यहां

जेएसआरआरडीए के मुख्य अभियंता ही पीएमजीएसवाइ की मॉनिटरिंग करते हैं. उनके माध्यम से ही पूरे राज्य में योजनाओं का क्रियान्वयन होता है. लेकिन, यहां मुख्य अभियंता का पद खाली है. महीनों से पद खाली रहने का असर पूरी तरह योजनाओं पर पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है