डीजीएमएस नियमों के अनुपालन से अशोक परियोजना को मिले चार पुरस्कार : पीओ
अशोक परियोजना पिट ऑफिस में सोमवार सुबह खान सुरक्षा सप्ताह समापन समारोह में मिले पुरस्कारों को मजदूरों के बीच रखा गया.
पिपरवार. अशोक परियोजना पिट ऑफिस में सोमवार सुबह खान सुरक्षा सप्ताह समापन समारोह में मिले पुरस्कारों को मजदूरों के बीच रखा गया. इस अवसर पर पीओ जीतेंद्र कुमार सिंह ने प्राप्त पुरस्कारों के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि परियोजना में सुरक्षा नियमों के अनुपालन की वजह से मिला है. इसमें सुरक्षित काम करने वाले मजदूराें की भूमिका महत्वपूर्ण है. उन्होंने मजदूरों को आगे भी परियोजना में शून्य दुर्घटना के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए कोयला खनन करने की अपील की. ज्ञात हो कि शनिवार को बचरा चार नंबर मैदान में खान महानिदेशालय धनबाद द्वारा आयोजित खान सुरक्षा सप्ताह समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह में अशोक परियोजना को चार पुरस्कार प्राप्त हुए थे. जानकारी के अनुसार एक्सावेशन मशीनों में सुरक्षित पावर सप्लाई, एक्सावेटर-शॉबेल मशीनों का बेहतर रख रखाव व समुचित उपयोग, भूमि समतलीकरण कर पर्यावरण संरक्षण का प्रशंसनीय प्रयास व डीजीएमएस के सेफ्टी रेगुलेशन का अनुपालन प्रतियोगिता में रांची, कोडरमा व चाइबासा जोन में अशोक परियोजना ओपेन कास्ट माइन को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ था. मौके पर काफी संख्या में सीसीएल अधिकारी, मजदूर व आउटसोर्सिंग कंपनियों के मजदूर उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
