Ranchi news : कुरकुरे हत्याकांड के आरोपियों को पनाह देने का आरोपी गिरफ्तार
10 अगस्त को हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के भट्ठी चौक के पास कुरकुरे नामक युवक की गोली मारकर हुई थी हत्या
-10 अगस्त को हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के भट्ठी चौक के पास कुरकुरे नामक युवक की गोली मारकर हुई थी हत्यारांची़ हत्या के आरोपियों काे छिपाने व भागने में सहयोग करने के मामले में रांची पुलिस ने मो फिरोज नामक एक व्यक्ति को साेमवार को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के बाद उसे बिरसा मुंडा केंद्रीय कारावास भेज दिया. ज्ञात हो कि हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के भट्ठी चौक पर 10 अगस्त को कुरकुरे उर्फ साहिल नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. घटना में शामिल तीन आरोपियों को अब तक पुलिस जेल भेज चुकी है. जांच के दौरान यह बात सामने आयी कि चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम) के मझगांव थाना अंतर्गत खरपोश गांव निवासी मो फिरोज (52) ने घटना में शामिल आरोपियों को छिपाने और भागने में सहयोग किया था. पुलिस के अनुसार, फिरोज ने बदमाशों को झारखंड-ओडिशा बोर्डर के समीप स्थित घर में छिपाकर रखा था.आरोपी की गिरफ्तारी चाईबासा से हुई.
कार के धक्के से एक व्यक्ति घायल
रांची. लाइन टैंक रोड (फिरायालाल के समीप) में कार के धक्के से एक व्यक्ति घायल हो गये. उन्हें गुलमोहर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल की पहचान शैलेंद्र कुमार सिंह के रूप में की गयी, जो किशोरगंज राजा हाता गली के निवासी है. घटना के संबंध में शैलेंद्र सिंह के पुत्र आदर्श राज ने कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा है कि उनके पिता सड़क किनारे चल रहे थे, इसी बीच तेज रफ्तार से आ रही कार ने धक्का मार दिया. इसके बाद चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया. चालक ने पिता की मदद तक नहीं की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
