Ranchi News : 10 अगस्त से शुरू होगा 49वां श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव

अग्रवाल सभा रांची द्वारा 49वां श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव 10 अगस्त से पांच अक्तूबर तक भव्य रूप से आयोजित किया जायेगा.

By Uttam Kumar Mahato | August 6, 2025 7:51 PM

रांची. अग्रवाल सभा रांची द्वारा 49वां श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव 10 अगस्त से पांच अक्तूबर तक भव्य रूप से आयोजित किया जायेगा. यह आयोजन हरमू रोड स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में आयोजित होगा. बुधवार को महोत्सव की तैयारी के तहत पूर्व अध्यक्ष नंदकिशोर पाटोदिया ने कार्यालय का उदघाटन किया और ब्रोशर का विमोचन किया. महोत्सव का शुभारंभ 10 अगस्त को हरमू गोशाला में गोसेवा के साथ होगा. इसके पश्चात दो महीने तक धार्मिक, सांस्कृतिक व सामाजिक गतिविधियों की शृंखला चलेगी, जो समाज की एकता व सांस्कृतिक विरासत को जीवंत बनायेगी. 17 अगस्त से 14 सितंबर तक अग्रवंशी बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी. 24 अगस्त को अंतर-विद्यालय चित्रकला व जस्ट ए मिनट प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा, जिसमें रांची शहर के विभिन्न विद्यालयों के छात्र भाग लेंगे. 21 सितंबर को महाराजा अग्रसेन जी की विशाल शोभायात्रा नगर में निकाली जायेगी, जिसमें समाज के हजारों सदस्य भाग लेंगे. 22 सितंबर को प्रभात फेरी निकाली जायेगी और लालपुर चौक स्थित महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर सामूहिक पुष्पांजलि अर्पित की जायेगी. महोत्सव के दौरान हवन, पूजन, आमसभा, सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रतिभा सम्मान का आयोजन किया जायेगा. विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरण भी किया जायेगा. महोत्सव का समापन पांच अक्तूबर को सभा के स्थापना दिवस के अवसर पर किया जायेगा. इस दिन समाज के वरिष्ठ अग्रजजनों का सम्मान भी किया जायेगा, जो समाज सेवा व मार्गदर्शन में योगदान दे रहे हैं. इस अवसर पर अग्रवाल सभा के मंत्री अनिल अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष अशोक नारसरिया, सज्जन पाड़िया, अमर अग्रवाल, विजय खोवाल, मनोज चौधरी, कौशल राजगढ़िया, रमाशंकर बगड़िया, प्रमोद बगड़िया, सुनील पोद्दार, विनीता सिंघानिया, विनोद टिबड़ेवाल, राजकुमार मित्तल, आनंद जालान, नरेश बंका, संकेत चौधरी, आकाश गोयल, जितेश अग्रवाल सहित अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है