Ranchi News : 701 सुहागिनों ने सामूहिक मंगलापाठ कर दादी को रिझाया

श्री राणी सती मंडल का 44वां वार्षिकोत्सव रविवार को मारवाड़ी भवन हरमू रोड में मनाया गया.

By PUJA KUMARI | August 17, 2025 6:37 PM

श्री राणी सती मंडल का 44वां वार्षिकोत्सव मारवाड़ी भवन हरमू रोड में मनाया गया

रांची. श्री राणी सती मंडल का 44वां वार्षिकोत्सव रविवार को मारवाड़ी भवन हरमू रोड में मनाया गया. आचार्य पंडित श्याम सुंदर भारद्वाज के साथ विजय खोवाल ने गणेश पूजन किया. अभय अग्रवाल ने दीप जलाकर महोत्सव का उदघाटन किया. सुबह 11 बजे से श्री हनुमान मंडल के सदस्यों ने भजन पेश किया. दो बजे कोलकाता के भजन गायक सौरभ व केशव मधुकर ने 701 सुहागिन महिलाओं के साथ राणी सती के जीवन चरित्र का मंगल पाठ का कराये. साथ ही मात भवानी मेरी मां है कल्याणी…, एक बार चली आओ फिर आके चली जाना…जैसे भेजन प्रस्तुत किये. सज्जन कुमार, मनीष सर्राफ व हनुमान प्रसाद, रामअवतार राजगढ़िया ने दादी जी को गजरा पहनाया. झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल ने सपत्नीक दादी जी को मेहंदी लगायी. कमल मोर ने सपरिवार दादी जी को चुनरी चढ़ाई. राजेश अग्रवाल ने छप्पन भोग लगाया. प्रदीप नारसरिया ने मंगल पाठ के प्रसाद का वितरण किया. महाभोग लगाकर लगभग 3500 भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया. महोत्सव में विनोद झुनझुनवाला, राजेंद्र केडिया, अरविंद मंगल, राजेश पोद्दार, मनोज अग्रवाल, निर्मल बुधिया, पंकज शर्मा, राजन प्रसाद, प्रतीक अग्रवाल, अमित खेमका, बिजय खोवाल, दिनेश गोयल, आनंद टाइवाला, हरीश अग्रवाल, संजय शर्मा, वीरेंद्र बंसल, संदीप अग्रवाल, सुशील केडिया आदि का सहयोग रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है