रांची : मदर टेरेसा की प्रतिमा के सामने तेलेस्फोर पी टोप्पो ने अपने लिए बनवायी थी कब्र

दफन संस्कार की तिथि और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर आर्चबिशप हाऊस में रेक्टर्स एंड मेजर सुपीरियर्स की बैठक हुई. इसमें आर्च बिशप फेलिक्स टोप्पो मौजूद थे.

By Prabhat Khabar | October 6, 2023 10:34 AM

रांची : आर्च बिशप कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो ने अपने दफन संस्कार के लिए संत मरिया महागिरजाघर में स्थापित मदर टेरेसा की प्रतिमा के सामने की जगह चुनी थी. वे चाहते थे कि उनका पार्थिव शरीर वहां विश्राम करे. चर्च की परंपरा के अनुसार बिशप या आर्च बिशप का दफन संस्कार डायसिस के मुख्य गिरजाघर (कैथेड्रल) में किया जाता है. यह जगह वेदी (जहां पुरोहित अनष्ठान करते हैं) और श्रद्धालुओं के बीच होती है. कार्डिनल ने इसका निर्माण अपने रांची का आर्चबिशप रहने के दौरान ही करा लिया था.

दफन संस्कार की तैयारियों पर बैठकें :

दफन संस्कार की तिथि और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर आर्चबिशप हाऊस में रेक्टर्स एंड मेजर सुपीरियर्स की बैठक हुई. इसमें आर्च बिशप फेलिक्स टोप्पो मौजूद थे. वहीं, शाम को संत मरिया महागिरजाघर में कैथोलिक सभा, महिला संघ और युवा संघ की बैठक हुई. इसमें 10 व 11 अक्तूबर की विभिन्न व्यवस्थाओं पर चर्चा की गयी. बैठक में फादर आनंद डेविड खलखो, कैथोलिक सभा के अध्यक्ष पेत्रुस एक्का, महिला संघ अध्यक्ष फ्रांसिस्का खलखो, युवा संघ के अध्यक्ष अभिषेक सागर लकड़ा, यूथ कोऑर्डिनेटर कुलदीप तिर्की व अन्य शामिल थे.

Also Read: आर्चबिशप कार्डिनल तेलेस्फोर टोप्पो का दफन संस्कार 11 अक्टूबर को संत मरिया चर्च में, CM हेमंत को दी जानकारी

झारखंड बिशप काउंसिल ने जताया शोक :

झारखंड बिशप काउंसिल ने तेलेस्फोर पी टोपो के निधन पर अपना शोक व्यक्त किया है. झारखंड बिशप काउंसिल के अध्यक्ष बिशप अनिल रेवन, बिशप डेनियल पुनराज, बिशप एमएम पांडा, बिशप सुरेश सांगा, बिशप फूलचंद महतो, बिशप जयवंत तिर्की, बिशप अर्पण जॉन, बिशप जोसेफ हंसदा, बिशप पतरस, बिशप जे मार्क और रेव्ह याकूब मसीह ने कहा कि कार्डिनल ने कलीसिया और मसीहियों के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

रांची के सभी चर्च को एकजुट करने में भूमिका निभायी :

दी एसेंबली ऑफ गॉड चर्च रांची के अध्यक्ष रेव्ह डॉ जॉन टोप्पो ने कहा कि तेलेस्फोर पी टोप्पो अपनी दौड़ पूरी कर स्वर्गीय निवास में वापस लौट गये हैं. उन्होंने रांची के सभी चर्चों को एकजुट करने में प्रमुख भूमिका निभायी. उनका प्रयास और योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता. उनका मृदुभाव, मिलनसार स्वभाव हमारे लिए आदर्श रहा है. हमारी आशा यही है, एक दिन स्वर्गराज्य में हमारी मुलाकात उनसे होगी.

मांडर में कार्डिनल के दर्शन के लिए लगा रहा तांता

रांची/मांडर :

मांडर में बुधवार की शाम से ही दर्शनार्थ शोकाकुल लोगों का तांता लगा हुआ है. गुरुवार को भी बड़ी संख्या में लोग उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे. उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचने वालों में स्कूली बच्चों की संख्या भी काफी थी. इधर कार्डिनल के निधन को लेकर गुरुवार को अस्पताल में आउटडोर का काम बंद रहा. साथ ही संत अन्ना उच्च विद्यालय, इंटर कालेज, संत तेरेसा मध्य विद्यालय और संत जेवियर्स उच्च विद्यालय, इंटर कालेज व मिशन संचालित अन्य स्कूलों में शोकसभा के आयोजन के बाद अवकाश घोषित कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version