बंद कमरों में देश का भविष्य गढ़ते हैं शिक्षक : सिस्टर निर्मला

उर्सुलाइन कॉन्वेंट स्कूल खलारी में गुरुवार को शिक्षक दिवस समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया.

By DINESH PANDEY | September 4, 2025 7:24 PM

खलारी. उर्सुलाइन कॉन्वेंट स्कूल खलारी में गुरुवार को शिक्षक दिवस समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत बालवाटिका के नन्हें विद्यार्थियों द्वारा शिक्षकों को सम्मानपूर्वक मंच तक लाने से हुई. इसके बाद प्राचार्या डॉ. सिस्टर निर्मला सैमुअल एवं सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने देश के दूसरे राष्ट्रपति डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित किया. वहीं दीप प्रज्वलन के साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, जिसमें नर्सरी से कक्षा दस तक के विद्यार्थियों ने बारी-बारी से अपनी प्रस्तुतियां दीं. मौके पर प्राचार्या डॉ सिस्टर निर्मला सैमुअल ने अपने संबोधन में शिक्षकों की कार्यशीलता और लगन की प्रशंसा करते हुए कहा कि शिक्षक ही राष्ट्र के वास्तविक स्तंभ हैं, जो बंद कमरों में देश का भविष्य गढ़ते हैं. उन्होंने कहा कि आज के अर्थयुग और तकनीकी बदलावों में एआइ की भूमिका बढ़ी है, परंतु शिक्षक और विद्यार्थियों के बीच का भावनात्मक संबंध कृत्रिम बुद्धिमत्ता कभी नहीं दे सकती. एआइ आदर्श या प्रेरणास्रोत नहीं बन सकता, जबकि शिक्षक बनते भी हैं और रहेंगे भी, इसलिए शिक्षकों का महत्व कभी समाप्त नहीं हो सकता. कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की हेड गर्ल आर्या चौधरी, खुशी कुमारी और नैयर शान अहमद ने किया. इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं विद्यार्थी उपस्थित थे.

उर्सुलाइन कॉन्वेंट में मनाया गया शिक्षक दिवस

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है