Political news : नये वेतनमान से शिक्षकों का अपमान कर रही सरकार : भाजपा
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता रमाकांत महतो ने झारखंड कर्मचारी आयोग की ओर से झारखंड प्रशिक्षित माध्यमिक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-25 को लेकर निकाले गये विज्ञापन पर एतराज जताया है.
रांची. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता रमाकांत महतो ने झारखंड कर्मचारी आयोग की ओर से झारखंड प्रशिक्षित माध्यमिक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-25 को लेकर निकाले गये विज्ञापन पर एतराज जताया है. श्री महतो ने इसे शिक्षकों के सम्मान और राज्य की शिक्षा व्यवस्था के साथ खिलवाड़ बताया है. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार नयी नियुक्ति नियमावली के माध्यम से न केवल शिक्षकों के वेतनमान में कटौती कर रही है, बल्कि टीजीटी और पीजीटी जैसे स्थापित पदों को समाप्त कर माध्यमिक आचार्य के नाम पर शिक्षकों को कम वेतन पर नियुक्त कर रही है. इससे न केवल शिक्षकों का अपमान हो रहा है, बल्कि योग्य शिक्षित बेरोजगारों के भविष्य के साथ भी अन्याय हो रहा है.
नियमावली को वापस लेने की मांग
उन्होंने बताया कि पहले टीजीटी शिक्षकों की नियुक्ति 4600 रुपये ग्रेड पे एवं 44,900 रुपये बेसिक वेतन तथा पीजीटी शिक्षकों की नियुक्ति 4800 रुपये ग्रेड पे एवं 47,600 रुपये बेसिक वेतन पर होती थी, जबकि अब सरकार इन्हीं पदों के स्थान पर नियुक्त माध्यमिक आचार्य को केवल 4200 रुपये ग्रेड पे एवं 35,400 रुपये बेसिक वेतन देने जा रही है. इस प्रकार वेतनमान में कमी और पदनाम में बदलाव से शिक्षकों के मनोबल पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा और विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना मुश्किल हो जायेगा. उन्होंने सरकार से इस नियमावली को वापस लेने और पूर्व की तरह टीजीटी और पीजीटी पदों की बहाली के साथ उचित वेतनमान सुनिश्चित करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
