Ranchi News : नयासराय आरओबी को जून तक बनाने का लक्ष्य

Ranchi News: नयासराय आरओबी को जून तक बनाने का लक्ष्य रखा गया है. ऐसे में अब कंपनी के पास तीन महीने से भी कम का समय है.

By PRABHAT GOPAL JHA | April 7, 2025 11:52 PM

रांची. नयासराय आरओबी को जून तक बनाने का लक्ष्य रखा गया है. ऐसे में अब कंपनी के पास तीन महीने से भी कम का समय है. इस अवधि में आरओबी का काम पूरा कर लेना है. ऐसे में इस पर तेजी से काम किया जा रहा है. दो दिन पहले पथ निर्माण के इंजीनियरों की टीम वहां पहुंची. उन्होंने आरओबी का काम देखा और काम करा रही एजेंसी को आवश्यक निर्देश भी दिये.

आरओबी का बेस तैयार हो गया है

मिली जानकारी के मुताबिक इस आरओबी का काम पिछले छह साल से भी अधिक समय से चल रहा है, लेकिन पूरा नहीं हो सका है. शुरू में जिस ठेकेदार को काम दिया गया था, उसे बदल दिया गया है. अब नये ठेकेदार से काम कराया जा रहा है. आरओबी का बेस तैयार कर लिया गया है. ऊपर में स्लैब आदि भी लगा दिये गये हैं. वहीं रेलवे लाइन की एक ओर का भी काम हो गया है, लेकिन दूसरी ओर का काम नहीं हुआ है. यहां जमीन नहीं मिलने से इसमें देरी हुई है. अब जमीन का मामला क्लियर हो गया है. भू-अर्जन लगभग पूरा कर लिया गया है. ऐसे में दूसरी ओर का काम भी किया जा रहा है. इसे समय सीमा में पूरा कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है