Rims Dental College News :डेंटल कॉलेज के वार्ड में भर्ती होने लगे मरीज, शनिवार से शुरू होगी सर्जरी
रिम्स डेंटल कॉलेज का ऑपरेशन थियेटर और 25 बेड का वार्ड दोनों फंक्शनल हो गये हैं. फिलहाल, यहां वार्ड में पांच मरीज सर्जरी के लिए भर्ती कर लिये गये हैं. सर्जरी से पहले मरीजों की आवश्यक जांच करायी जा रही है.
– डेंटल कॉलेज में स्थापित हो चुका है ऑपरेशन थियेटर, 25 बेड का वार्ड भी तैयार
::::::::::::::::::: ::::::::::::::::::: :::::::::::::::::::
मुख्य संवाददाता, रांचीरिम्स डेंटल कॉलेज का ऑपरेशन थियेटर और 25 बेड का वार्ड दोनों फंक्शनल हो गये हैं. फिलहाल, यहां वार्ड में पांच मरीज सर्जरी के लिए भर्ती कर लिये गये हैं. सर्जरी से पहले मरीजों की आवश्यक जांच करायी जा रही है. इनमें से एक मरीज की लोकल एनेस्थीसिया के जरिये माइनर सर्जरी की जा चुकी है. बाकी के चार मरीजों की जटिल सर्जरी होनी है, जो एनेस्थेटिस्ट की उपस्थिति में ही होगी. ओटी में इन मरीजों का ऑपरेशन शनिवार (26 जुलाई) से शुरू कर दिया जायेगा. फिलहाल, रिम्स प्रशासन ने कॉलेज को दो एनेस्थेटिस्ट ही उपलब्ध कराये हैं. ऐसे में सप्ताह में दो दिन सोमवार और शनिवार के दिन सर्जरी निर्धारित की गयी है. जैसे ही एनेस्थेटिस्ट की संख्या बढ़ेगी, हफ्ते में तीन दिन सर्जरी होने लगेगी.
सूत्रों ने बताया कि अब रिम्स के डेंटल कॉलेज के ओटी में जबड़ा, चेहरे, गर्दन, मुंह के चोट, चेहरे को दुरुस्त करने और दंत प्रत्यारोपण जैसी जटिल सर्जरी की जायेगी. बता दें कि डेंटल कॉलेज में ऑपरेशन थियेटर स्थापित किया गया है. मरीजों को भर्ती करने के लिए 25 बेड का एक वार्ड तैयार किया गया है, जिसमें 12 बेड पुरुष और 12 बेड महिला के लिए आवंटित हैं. एक बेड संक्रमित मरीज के लिए रखा गया है. इसके अलावा तीन बेड की एक आइसीयू भी है, जिसमें सर्जरी के बाद मरीज को रखा जायेगा. वहीं, गंभीर मरीजों की भर्ती के लिए डेंटल इमरजेंसी भी जल्द शुरू होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
