झारखंड की बेटियां बनी चैंपियन, सबजूनियर राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप में मणिपुर को चटाया धूल
Sub Junior National Football Championship: झारखंड की बेटियों ने जोरहाट (असम) में कल शनिवार की रात खेले गये मुकाबले में मणिपुर को 3-2 से हरा कर शानदार जीत हासिल की. अतिरिक्त समय में मणिपुर की टीम ने बराबरी हासिल कर ली थी, लेकिन झारखंड की गोलकीपर पलक महतो ने शानदार बचाव किया और झारखंड को मुकाबले में 3-2 की अजेय बढ़त दिला दी.
Sub Junior National Football Championship: सबजूनियर राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप का खिताब जीतकर झारखंड की बेटियों ने एक बार फिर अपने राज्य को गर्व और सम्मान से गौरवान्वित कर दिया है. जोरहाट (असम) में कल शनिवार की रात खेले गये मुकाबले में झारखंड (Jharkhand) ने मणिपुर को 3-2 से हरा कर जीत हासिल की.
गोलकीपर ने शानदार बचाव कर दिलायी बड़ी जीत
झारखंड ने हाफ-टाइम से ठीक पहले में वाइखोम लांथोई चानू के आत्मघाती गोल से पहली बढ़त हासिल की. ब्रेक के तुरंत बाद अनामिका ने एक दूसरा गोल करके झारखंड का स्कोर 2-0 कर दिया. 56वें मिनट में, लांथोई ने एक जोरदार लंबी दूरी का गोल दाग कर मणिपुर को उम्मीद की किरण दिखायी. हालांकि, झारखंड ने तीन मिनट बाद ही जवाबी कार्रवाई की. नैंसी मुंडा ने फ्री किक हासिल की और गोलकीपर के पास से गोल कर स्कोर 3-1 कर दिया. मणिपुर ने 84 वें मिनट में फिर से गोल कर स्कोर 3-2 कर दिया. अतिरिक्त समय में मणिपुर की टीम ने बराबरी हासिल कर ली थी, लेकिन झारखंड की गोलकीपर पलक महतो ने शानदार बचाव किया और झारखंड को मुकाबले में 3-2 की अजेय बढ़त दिला दी.
झारखंड की टीम रही अजेय
बताते चलें इस पूरे टूर्नामेंट में झारखंड की टीम को एक बार भी हार का सामना नहीं करना पड़ा. झारखंड टीम ने संघर्षपूर्ण सेमीफाइनल मुकाबले में महाराष्ट्र को 1-0 से हराया था. झारखंड ने पहले मैच में गुजरात को 6-0 से हराया. वहीं दूसरे मैच में मिजोरम को 5-0 से, जबकि तीसरे मैच में मेघालय को 7-0 से हराया था.
टीम में शामिल खिलाड़ी
झारखंड की टीम में पलक महतो, नैंसी मुंडा, राखी कुमारी, पबनी कुमारी, हेलेन सुरीन, पूजा कुमारी, झुमकी कुमारी, नंदिनी कुमारी, सबरनी कुमारी, मनीषा डुंगडुंग, सीता कुमारी, शिवानी कुमारी, अनामिका कुमारी, खुशबू तिग्गा, नेहा मोदी, अंशु उरांव, कृति उरांव, विद्या कुमारी और सीमा उरांव शामिल हैं. टीम के कोच पारस करमाली हैं. टीम के चैंपियन बनने पर झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन के महासचिव गुलाम रब्बानी, उपाध्यक्ष मुकुल विनायक चौधरी और रांची फुटबॉल संघ के महासचिव आसिफ नईम ने बधाई दी.
