गुरु पूर्णिमा पर विद्यार्थियों ने पेश किये कार्यक्रम

डकरा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में गुरुवार को महर्षि वेदव्यास जयंती के साथ गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 10, 2025 7:31 PM

फोटो 10 डकरा 02 शिक्षक को सम्मानित करते पदाधिकारी डकरा. डकरा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में गुरुवार को महर्षि वेदव्यास जयंती के साथ गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाया गया. विद्यालय समिति के उपाध्यक्ष अवधेश सिंह अन्य समिति सदस्यों के साथ दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन कर कार्यक्रम की शुरुआत की. विद्यार्थियों ने स्वागत गीत एवं गुरु महिमा के गीत प्रस्तुत किया. अवधेश सिंह ने सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्मानित करते हुए कहा कि भारतवर्ष गुरु परंपरा का द्योतक है, तभी तो भारतवर्ष को विश्वगुरु की मान्यता दी गई है.आषाढ़ पूर्णिमा को भगवान वेदव्यास का जन्म हुआ था उन्हीं वेदव्यास जी की जयंती आषाढ़ पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा के रूप में मनायी जाती है. उप-प्रधानाचार्य बिद्यानंद झा ने कहा कि प्रत्येक शिष्य इस दिन अपने गुरु की पूजा करके अपनी क्षमता के अनुसार भेंट दी जाती है. मौके पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षकेत्तर, कर्मचारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है