Ranchi news : प्राथमिक शिक्षक शिक्षा व्यवस्था के मजबूत स्तंभ : विधायक

अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ का 25वां स्थापना दिवस

By DEEPESH KUMAR | October 29, 2025 7:35 PM

अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ का 25वां स्थापना दिवस रांची . प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक हमारी शिक्षा व्यवस्था के सबसे मजबूत स्तंभ हैं. प्राथमिक कक्षा में पठन-पाठन की व्यवस्था सबसे अधिक सुदृढ़ होना चाहिए. ऐसे में बच्चों के पठन-पाठन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक पर हैं. ये बातें खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने बुधवार को अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के 25वें स्थापना दिवस समारोह में कही. जैक सभागार में आयोजित समारोह में श्री कच्छप ने कहा कि वे शिक्षकों की समस्याओं से अवगत हैं, इसके समाधान के लिए हर संभव प्रयास करेंगे. संघ के महासचिव राममूर्ति ठाकुर ने कहा कि संघ अपने स्थापना काल से शिक्षकों की मांग को लेकर आवाज उठाता रहा है. संघ के संस्थापक व पूर्व अध्यक्ष उत्तिल यादव ने 25 वर्षों के संघ के कार्यों के बारे में बताया. संघ के अध्यक्ष अनूप केसरी ने कहा कि आनेवाले समय में शिक्षकों की समस्याओं को और मजबूती से उठाया जायेगा. प्रदेश प्रवक्ता नसीम अहमद ने कहा कि संघ शिक्षकों की मांग के साथ-साथ शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए भी लगातार सरकार का ध्यान आकृष्ट कराता रहता है. स्थापना दिवस समारोह में राज्य भर के कई शिक्षक शामिल हुए. इस मौके पर हरेकृष्ण चौधरी, दीपक दत्ता, राकेश कुमार, शंकर खलखो, अजय कुमार समेत अन्य शिक्षक शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है