Political news : नौ जुलाई की हड़ताल को सफल बनाने के लिए बनायी रणनीति

ऐक्टू केंद्रीय वर्किंग कमेटी की दो दिवसीय बैठक रांची में शुरू हुई.

By RAJIV KUMAR | June 16, 2025 12:30 AM

रांची. एआइसीसीटीयू (ऐक्टू) केंद्रीय वर्किंग कमेटी की दो दिवसीय बैठक रविवार को विधायक क्लब धुर्वा में शुरू हुई. बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष वी शंकर और राष्ट्रीय महासचिव राजीव डिमरी मुख्य रूप से उपस्थित रहे. इस दौरान केंद्र की नीतियों के खिलाफ नौ जुलाई को आयोजित राष्ट्रव्यापी हड़ताल को सफल बनाने के लिए रणनीति बनायी गयी. वहीं, इसको लेकर मजदूर वर्ग को जागरूक करने पर चर्चा की गयी. इस मौके पर एसके शर्मा ने ऐक्टू के राष्ट्रीय सम्मेलन में पारित प्रस्तावों का पाठ किया. महासचिव राजीव डिमरी ने सभी राज्यों में ऐक्टू की सदस्यता की स्थिति प्रस्तुत की. झारखंड में अबतक लगभग 51 हजार सदस्य बनाये जाने की जानकारी दी गयी.

मोदी सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों को रखा

अध्यक्ष वी शंकर ने वर्तमान मोदी सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों को रखा. सम्मेलन के दौरान बताया गया कि 16 जून को दूसरे दिन की बैठक में मोदी सरकार की मजदूर-किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये जायेंगे. इस मौके पर मजदूर नेता एके राय और अहमदाबाद प्लेन क्रैश में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर एस कुमार स्वामी, जय कुलकर्णी, बाला सुब्रमण्यम, अनिल वर्मा, संतोष पासवान, विकास सिंह व शशि यादव के अलावा महाराष्ट्र से उदय भट्ट, उत्तराखंड से केके बोरा, बिहार से आरएन ठाकुर, सरोज चौबे रणविजय कुमार, झारखंड से शुभेंदु सेन, बैजनाथ मिस्त्री, भुवनेश्वर केवट, कृष्ण सिंह, दिल्ली से सौरभ नरूका आदि मजदूर नेता शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है