Ranchi news : क्लास रूम से बाहर की दुनिया से भी अपडेट रहें शिक्षक : कुलपति

मालवीय मिशन टीचर्स ट्रेनिंग सेंटर में 25वां ओरिएंटेशन प्रोग्राम

By DEEPESH KUMAR | August 25, 2025 7:42 PM

: मालवीय मिशन टीचर्स ट्रेनिंग सेंटर में 25वां ओरिएंटेशन प्रोग्राम

विशेष संवाददाता, रांची

रांची विवि के प्रभारी कुलपति प्रो डीके सिंह ने कहा है कि शिक्षकों को क्लास रूम के अलावा बाहर की दुनिया से भी अपडेट रहना जरूरी है. रोज दुनिया बदल रही है. नयी तकनीक से युवा रोज परिचित हो रहे हैं. ऐसे में शिक्षकों को अपने विषय के अलावा बदल रही दुनिया, नयी तकनीक के बारे में भी ज्ञान रखना ही होगा. ऐसा नहीं करने पर विद्यार्थी उन्हें नकार देंगे. पुराने जमाने में एक शिक्षक सभी दिशाओं का ज्ञान रखते थे, इसलिए उन्हें गुरु कहा जाता था. कुलपति प्रो सिंह सोमवार को रांची विवि अंतर्गत मालवीय मिशन टीचर्स ट्रेनिंग सेंटर (एमएमटीटीसी) में चल रहे 25वें ओरिएंटेशन प्रोग्राम में अपना व्याख्यान दे रहे थे. कुलपति ने शिक्षकों से कहा कि वे विद्यार्थियों का मोरल हाइ करें. उनका मार्गदर्शन करें. उन्होंने कहा कि शिक्षकों को अपने पढ़ने व पढ़ाने के तरीके में बदलाव लाना होगा. तकनीक का उपयोग करना ही होगा. विद्यार्थियों को प्रश्न पूछने के लिए जागृत करना होगा और शिक्षकों को उस अनुरूप जवाब देने के लिए तैयार रहना होगा. कुलपति ने कहा कि नयी शिक्षा नीति ने हर विषय में भारतीय ज्ञान परंपरा को जोड़ने का काम किया है, ताकि विद्यार्थी अपने देश के बारे में जान सकें. इससे पूर्व निदेशक प्रो सुदेश कुमार साहू ने आगंतुकों का स्वागत किया. इस कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों से आये कई शिक्षक प्रतिभागी के रूप में भाग ले रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है