Ranchi news :सीएम स्कूल ऑफ एक्सिलेंस के जर्जर छात्रावास के जीर्णोंद्धार पर मांगी स्टेटस रिपोर्ट
सरकार को दिया कार्य के पूरा होने के संबंध में शपथ पत्र दायर करने का निर्देश
: सरकार को दिया कार्य के पूरा होने के संबंध में शपथ पत्र दायर करने का निर्देश
रांची. झारखंड हाइकोर्ट ने शहीद चौक रांची स्थित सीएम स्कूल ऑफ एक्सिलेंस अमर शहीद ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव जिला स्कूल व उसके जर्जर छात्रावास के मामले में स्वत: संज्ञान से दर्ज जनहित याचिका पर सुनवाई की. चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान व जस्टिस राजेश शंकर की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई के दौरान राज्य सरकार के जवाब को देखा. इसके बाद खंडपीठ ने राज्य सरकार को कार्य के पूरा होने के संबंध में शपथ पत्र के माध्यम से स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया. साथ ही मामले की अगली सुनवाई के लिए खंडपीठ ने 18 दिसंबर की तिथि निर्धारित की. इससे पूर्व राज्य सरकार की ओर से अधिवक्ता पीयूष चित्रेश ने खंडपीठ को बताया कि स्कूल के छात्रावास भवन के जीरर्णोद्धार के लिए निविदा जारी की गयी है. तीन माह में जीर्णोद्धार का कार्य पूरा होने की संभावना है. इसके लिये 50 लाख रुपये आवंटित किया गया है और कार्यादेश भी दिया जा चुका है. उल्लेखनीय है कि प्रभात खबर में जिला स्कूल भवन के जीर्णोद्धार तथा जर्जर छात्रावास को लेकर प्रकाशित समाचार को झारखंड हाइकोर्ट ने गंभीरता से लेते हुए उसे जनहित याचिका में तब्दील कर दिया था. स्कूल भवन के जीर्णोद्धार की संचिका फंसी हुई है. वहीं छात्रावास की स्थिति काफी बदतर हो गयी है. 100 बच्चे खस्ताहाल छात्रावास में रह कर रोज खतरे का सामना कर रहे हैं. उसकी दीवारों से लगातार पानी रिसता रहता है. नमी और गंदगी के कारण दीवारें कमजोर हो गयी हैं. कमरों की छत डैमेज हो चुकी है और जगह-जगह से प्लास्टर झड़ रहे हैं. छत गिरने का डर सताता रहता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
