Ranchi News : स्टेट टॉपर गीतांजलि का डॉक्टर बनना है लक्ष्य

हजारीबाग इंदिरा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्रा गीतांजलि मैट्रिक में राज्य टॉपर बनी है.

By PRABHAT GOPAL JHA | May 27, 2025 7:19 PM

रांची/हजारीबाग. हजारीबाग इंदिरा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्रा गीतांजलि मैट्रिक में राज्य टॉपर बनी है. वह गढ़वा जिला भवनाथपुर थाना के मकड़ी गांव की रहनेवाली है. पिता उमेश पाल सहायक शिक्षक (पारा टीचर) हैं और माता पम्मी देवी गृहिणी हैं. गीतांजलि ने बताया कि वह आगे की पढ़ाई कर डॉक्टर बनना चाहती है. डॉक्टर बनकर समाज का सेवा करेगी.

पढ़ाई में अधिक समय लगाती थी

उसने कहा कि वह पढ़ाई में अधिक समय लगाती थी. रात में देर रात तक पढ़ाई करती थी. इंदिरा गांधी आवासीय स्कूल है. इस कारण स्कूल में मोबाइल फोन और फोन से जुड़े इंटरनेट व दूसरी सभी सेवाओं का इस्तेमाल नहीं करती है. फोन का इस्तेमाल करने पर पाबंदी है. घर परिवार से बात करने के लिए स्कूल में लगे लैंडलाइन फोन से कभी कभार बात होती थी. दूसरे विद्यार्थियों के लिए संदेश देते हुए उसने कहा कि बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए अधिक से अधिक समय तक विद्यार्थियों को पढ़ाई करनी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है