ranchi news : रांची के बंगीय सांस्कृतिक परिषद में वासंती दुर्गोत्सव शुरू
बंगीय सांस्कृतिक परिषद सेक्टर टू में 16वां वासंती दुर्गोत्सव शुरू हुआ. यह आयोजन श्रीश्री वासंती पूजा समिति की ओर से किया जा रहा है.
रांची. बंगीय सांस्कृतिक परिषद सेक्टर टू में 16वां वासंती दुर्गोत्सव शुरू हुआ. यह आयोजन श्रीश्री वासंती पूजा समिति की ओर से किया जा रहा है. मुख्य अतिथि सुप्रियो भट्टाचार्य ने पूजा मंडप और सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन किया. ्रइस अवसर पर समिति के मुख्य संरक्षक सुकृत भट्टाचार्य, अध्यक्ष सुब्रतो बैनर्जी, सचिव सजल बनर्जी, उपाध्यक्ष राजकुमार चक्रवर्ती आदि उपस्थित थे. मंच का संचालन सुबीर लाहरी ने किया.
भक्ती गीत व नृत्य प्रस्तुत किये
वासंती दुर्गोत्सव के अवसर पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये. भक्ति गीत व संगीत की प्रस्तुति दी गयी. ओम आयुर्देहि…गीत पर देवांशी चक्रवर्ती ने एकल नृत्य पेश किया, जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया. वहीं कोलकाता से आयीं सिंगर संचारी बंदोपाध्याय ने भी मनमोहक प्रस्तुति दी.श्री शिव मंदिर महावीर मंदिर डोरंडा में महाआरती आज
श्री शिव मंदिर महावीर मंदिर डोरंडा ने पांच अप्रैल को रामनवमी के अवसर पर संध्या शृंगार और महाआरती का आयोजन किया है. यह आयोजन शाम सात बजे शुरू होगा. वहीं महाअष्टमी के दिन हनुमान जी की विशेष पूजा होगी. इस अवसर पर आकर्षक विद्युत साज-सज्जा की गयी है. हजारीबाग की इंडियन ताशा पार्टी आकर्षण का केंद्र होगी. चैती दुर्गा पूजा की विसर्जन शोभायात्रा में शामिल महिला भक्तों और अखाड़ेधारियों का स्वागत किया जायेगा. महाअष्टमी पर आकर्षक झांकियों का निर्माण किया जायेगा. इधर, रामनवमी को लेकर समिति का पुनर्गठन किया गया है. इसमें मुख्य संरक्षक मैनेजर प्रधान, आलोक कुमार दुबे, अध्यक्ष अनिल प्रधान, मंत्री शंभू गुप्ता और कार्यकारिणी सदस्य में धर्मनाथ राय, तपन राय, नीरज कुमार, आयुष रंजन, मिथिलेश प्रधान, रणजीत राय, सुधीर राय व दिनेश व्यास आदि शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
