पेसा दिवस पर विशेष ग्रामसभा आयोजित

राष्ट्रीय पेसा दिवस पर खलारी पंचायत सचिवालय में बुधवार को विशेष ग्रामसभा की गयी.

By DINESH PANDEY | December 24, 2025 7:54 PM

खलारी. राष्ट्रीय पेसा दिवस पर खलारी पंचायत सचिवालय में बुधवार को विशेष ग्रामसभा की गयी. अध्यक्षता ग्राम प्रधान छोटु पहान ने की. इस अवसर पर ग्रामसभा में उपस्थित ग्रामीणों के बीच विशेष रूप से पेसा क्षेत्र के कोरम एवं उससे संबंधित सामाजिक-आर्थिक पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. बैठक में विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण) एक्ट 2025 पर भी चर्चा की गयी, जिसमें रोजगार सृजन, आजीविका के अवसर तथा ग्रामीण विकास से जुड़े प्रावधानों की जानकारी दी गयी. ग्रामसभा में मुखिया तेजी किस्पोट्टा, पंचायत सचिव रंजीत कुंडू, उपमुखिया जयंती देवी, वार्ड सदस्य अख्तर अंसारी एवं रामोतर, रोजगार सेवक अरविंद कुमार, प्रज्ञा केंद्र संचालक आसिफ अंसारी सहित ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है