Ranchi News : बेटे में बेल्ट और मुक्के से मारा, मां ने फांसी लगा ली

पुत्र पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस

By SUNIL PRASAD | May 8, 2025 1:08 AM

रांची. चुटिया थाना क्षेत्र के मकचुंद टोली निवासी 56 वर्षीय सुनीता देवी ने अपने बेटे राहुल केसरी की मारपीट से आहत होकर फांसी लगा ली. राहुल केसरी पर अपनी मां को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में चुटिया थाना की पुलिस ने बुधवार को केस दर्ज किया है. घटना की शिकायत मृतका की विवाहिता पुत्री रूबी केसरी ने की थी. रूबी केसरी के अनुसार पांच मई को राहुल केसरी ने किसी बात को लेकर मां को बेल्ट और मुक्का से मारा था. इसके बाद घर से निकल गया था. तब से मां कमरा बंद कर अकेली थी. रूबी के अनुसार छह मई को सूचना मिली की मां कमरे का दरवाजा नहीं खोल रही है. इसके बाद वह ससुराल भुरकुंडा से मायके आयी. दरवाजा खोला, तो देखा कि मां फंदे से लटकी हुई है. रूबी के अनुसार भाई राहुल केसरी हमेशा मां के साथ मारपीट और प्रताड़ित करता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है