Ranchi news : 10 निकायों में ही पूरा हो सका है सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट का काम

स्वच्छ भारत मिशन(एसबीएम) के तहत राज्य के 49 नगर निकायों में ठोस कचरा प्रबंधन(सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट) के तहत कचरा निस्तारण का काम होना था.

By RAJIV KUMAR | June 13, 2025 12:55 AM

रांची.

स्वच्छ भारत मिशन(एसबीएम) के तहत राज्य के 49 नगर निकायों में ठोस कचरा प्रबंधन(सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट) के तहत कचरा निस्तारण का काम होना था. हालांकि, अब तक केवल 10 नगर निकायों में कचरा उठाव और उसके निस्तारण का काम पूरी तरह शुरू हो सका है. जबकि, 39 निकायों में अभी काम या तो शुरू ही हुआ है या होने को है. जिन निकायों में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट का काम पूरा हो चुका है, उनमें रांची नगर निगम, देवघर, गिरिडीह, चकुलिया, पाकुड़, झुमरीतिलैया व कोडरमा कलस्टर, बुंडू, गोड्डा व मिहिजाम शामिल हैं.

23 निकायों में शुरू हुआ है काम

बताय गया कि एसबीएम-1 के तहत राज्य के 23 निकायों में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट का काम इस वर्ष के अंत तक पूरा हो जायेगा. इसमें चतरा, हजारीबाग, सिमडेगा, धनबाद, खूंटी, चिरकुंडा, जामताड़ा, सरायकेला, चक्रधरपुर, चास, गढ़वा, मधुपुर, लोहरदगा, लातेहार, चाईबासा तथा आदित्यपुर कलस्टर में आदित्यपुर, मानगो, जमशेदपुर, जुगसलाई व कपाली शामिल हैं. वहीं, साहिबगंज, राजमहल व फुसरो में कचरा निष्पादन के लिए प्लांट के निर्माण काम चल रहा है.

आठ निकायों के लिए डीपीआर बन रहा है

नगर विकास विभाग के अनुसार आठ नगर निकायों में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए डीपीआर बन रहा है. इनमें बरहरवा, बड़की सरैया, धनवार, हुसैनाबाद, डोमचांच, महगामा, छतरपुर व हरिहरगंज शामिल हैं. जबकि, रामगढ़ कलस्टर, गुमला, बासुकीनाथ, मेदिनीनगर, श्रीबंशीधर नगर, मझियांव व दुमका में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए काम आवंटित कर दिया गया है. विश्रामपुर में टेंडर निकाला गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है