Ranchi News : गोंदलीपोखर में सोलर ट्रेनिंग शुरू, गांव के युवाओं को मिलेगा हुनर का उजाला
हुनर से युवा आत्मनिर्भर होते हैं और यह स्वरोजगार का रास्ता खोलता है. गांवों के युवाओं में भरपूर कौशल और काबिलियत है.
– उषा मार्टिन और लोकभारती ने मिलकर शुरू की वोकेशनल ट्रेनिंग
– पहले चरण में 30 ग्रामीणों को मिलेगा सोलर पैनल इंस्टालेशन का प्रशिक्षण
– सालहन, चतरा, ताती समेत कई गांवों के युवा जुड़े
रांची. हुनर से युवा आत्मनिर्भर होते हैं और यह स्वरोजगार का रास्ता खोलता है. गांवों के युवाओं में भरपूर कौशल और काबिलियत है. वोकेशनल सेंटर के माध्यम से इस हुनर को तराशने और रोजगार से जोड़ने का कार्य आसान होगा. उक्त बातें उषा मार्टिन के महाप्रबंधक डाॅ मयंक मुरारी ने कही. वे शुक्रवार को उषा मार्टिन और लोकभारती एजुकेशन सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में अनगड़ा प्रखंड के गोंदलीपोखर में आयोजित सोलर पैनल इंस्टालेशन ट्रेनिंग के शुभारंभ के अवसर पर विचार व्यक्त कर रहे थे. पहले चरण में 30 ग्रामीणों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. लोकभारती के प्रबंधक प्रकाश शुक्ला ने कहा कि उषा मार्टिन के माध्यम से गांव के युवक और युवतियों को लाभ मिल रहा है. सशक्त गांव बनाने की दिशा में यह अच्छी पहल है. अच्छा प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद रोजगार की राह आसान होगी. समाजसेवी शैलेश मिश्रा ने कहा कि युवाओं का लक्ष्य बेहतर तरीके से प्रशिक्षण प्राप्त करना होना चाहिए. अमित वर्मा ने कहा कि ज्ञान के साथ कौशल विकास जरूरी है. इसे तेजी से प्रयोग में लाकर ग्रामीण गरीबी को खत्म किया जा सकता है. पत्रकार अनिल यादव ने कहा कि उषा मार्टिन इस क्षेत्र के विकास के लिए नियोजित तरीके से कार्य कर रही है. इस प्रशिक्षण में सालहन, चतरा, लालगंज, पेरतोल, ताती, सुगनू, बेडवारी के युवा प्रशिक्षण ले रहे हैं. इस अवसर पर शींतू गोगोई, रोहित कुमार, कृष्णा राम, निखिल महतो, ईश्वर महतो, प्रवीण मुंडा, ज्योतिष महतो, राजकुमार मुंडा, विजय कुमार महतो आदि उपस्थित थे. अनगड़ा में खुला पहला वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर : जिला परिषद अनगड़ा प्रखंड की जिला परिषद सदस्य अनुराधा मुंडा ने कार्यक्रम में बताया कि युवाओं के लिए अनगड़ा प्रखंड का यह पहला वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर है. इसके लिए उषा मार्टिन का प्रबंधन बधाई के पात्र है. उन्होंने कहा कि इस सेंटर के होने से सोलर पैनल इंस्टालेशन में युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे. चूंकि आने वाला समय सोलर एनर्जी का है, अतएव इससे अनगड़ा और नामकुम प्रखंड के युवाओं को बहुत लाभ मिलेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
