Ranchi news : रांची रेलवे स्टेशन से छह पैकेट गांजा जब्त, वैशाली का युवक गिरफ्तार
: आरपीएफ को देख भागने लगा युवक, खदेड़ कर पकड़ा
By DEEPESH KUMAR |
July 31, 2025 9:07 PM
: आरपीएफ को देख भागने लगा युवक
...
रांची. ऑपरेशन नार्कोस के तहत रांची रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान के दौरान प्लेटफॉर्म संख्या-1A से छह पैकेज गांजा जब्त किया गया है. वह नशे के कारोबार में शामिल रहने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया. बताया गया कि प्लेटफॉर्म संख्या-1A पर एक संदिग्ध व्यक्ति पिट्ठू बैग के साथ आरपीएफ की टीम ने देखा. पूछताछ करने पर वह बैग छोड़ कर भागने लगा. आरपीएफ ने पीछा कर उसे धर दबोचा. पूछताछ में उसने अपना नाम भूपेश कुमार (37 ) बताया, जो बिहार के वैशाली जिला अंतर्गत फतेहपुर का निवासी है. उसने बताया कि बैग में गांजा है. तलाशी के क्रम में बैग में प्लास्टिक में लपेटकर रखा गया छह पैकेट गांजा बरामद हुआ. भूपेश ने आरपीएफ को बताया कि उसने गांजा संभलपुर से खरीदा था और मौर्य एक्सप्रेस (15027) से रांची लाया है. यहां से पटना जाने की योजना थी. सभी कानूनी प्रक्रिया पूरा कर बरामद गांजा व आरोपी को जीआरपी रांची को सुपुर्द कर दिया गया. छापेमारी में शिशुपाल कुमार, सूरज पांडेय, रंजीत कुमार, सिकंदर गोपे, अरुण कुमार, आरके सिंह आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है