भाजपा से उम्मीदवार बनाये जाने के बाद सीता सोरेन पहली बार पहुंची रांची, दुमका लोकसभा सीट से जीत का किया दावा

लोकसभा चुनाव से पहले झामुमो छोड़ भाजपा का दामन थामने वाली सीता सोरेन आज रांची पहुंची. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में पार्टी आलाकमान का धन्यवाद दिया.

By Sameer Oraon | March 28, 2024 2:27 PM

झामुमो छोड़कर बीजेपी का दामन थामने वाली सीता सोरेन दुमका से उम्मीदवार बनाये जाने के बाद गुरुवार को पहली बार रांची पहुंची. जहां बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में पार्टी आलाकमान का धन्यवाद दिया और दुमका लोकसभा सीट से जीत दर्ज करने का दावा किया.

क्या कहा दुमका लोकसभा की उम्मीदवार सीता सोरेन

हाल ही में लोकसभा चुनाव से पहले झामुमो छोड़ भाजपा का दामन थामने वाली सीता सोरेन आज रांची पहुंची. इस दौरान जब पत्रकारों ने उनसे बीजेपी आलाकमान पर सवाल पूछा तो उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताते हुए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि जो बड़ी जिम्मेदारी पार्टी ने उन्हें दिया है. उसके लिए मैं आभारी हूं. मैं इस बात को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हूं कि झारखंड की सभी 14 सीटों पर कमल खिलेगा. जब उनसे पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के दुमका लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की चर्चा पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कोई भी लड़े जीत हमारी होगी. मैं अपनी जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हूं.

Also Read: लोकसभा चुनाव से पहले दुमका में बंगाल बार्डर पर 16.54 लाख रुपए जब्त

सुनील सोरेन को हटाकर सीता सोरेन को बनाया गया उम्मीदवार

गौरतलब है कि बीते दिनों बीजेपी ने दुमका से लोकसभा सुनील सोरेन को हटाकर सीता सोरेन को अपना प्रत्याशी बनाया है. उन्होंने हाल ही में झामुमो के सभी पदों से इस्तीफा देकर विधानसभा से भी त्यागपत्र दे दिया था. हालांकि, उनका त्याग पत्र अभी तक विधानसभा अध्यक्ष ने स्वीकार नहीं किया है. बीजेपी में शामिल होने के बाद उनकी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. ज्ञात हो कि वे झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की भाभी हैं.

बीजेपी ने झारखंड की तीन सीटों पर उतारा है महिला प्रत्याशी

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी ने झारखंड की तीन सीटों पर महिला प्रत्याशी उतारा है. जिसमें कोडरमा से अन्नपूर्णा देवी, पश्चिमी सिंहभूम सीट से गीता कोड़ा और अभी दुमका से सीता सोरेन को उतारा है.

Next Article

Exit mobile version