Ranchi News : भू-अर्जन सहित कई अड़चनों के बाद तीन साल में बना सिरमटोली फ्लाइओवर
सिरमटोली-मेकन फ्लाइओवर के निर्माण में कई तरह अड़चनें आती रहीं. भू-अर्जन को लेकर काफी परेशानी हुई.
रांची. सिरमटोली-मेकन फ्लाइओवर के निर्माण में कई तरह अड़चनें आती रहीं. भू-अर्जन को लेकर काफी परेशानी हुई. निवारणपुर में लोगों से जमीन लेने में काफी वक्त लग गया. लोगों के विरोध के बीच यहां जमीन मिली. वहीं, जैप वन, पशुपालन विभाग, वन विभाग व डोरंडा डाकघर की भी जमीन ली गयी. डाकघर की जमीन लेने में काफी वक्त लगा. भू-अर्जन की परेशान के साथ ही रेलवे से अनुमति लेना भी कठिन रहा. शुरू में पाइलिंग के लिए अनुमति ली गयी. अंत में केबल स्टे ब्रिज तैयार करने के लिए रेलवे से ब्लॉक लिया गया. करीब चार-पांच माह तक समय-समय पर रेलवे से ब्लॉक लिया गया.
रंगीन लाइटों से चमक रहा फ्लाइओवर
फ्लाइओवर कई रंगों में चमक रहा है. केबल स्टे ब्रिज के पास का पूरा क्षेत्र हरा, ब्लू, गुलाबी व ऑरेंज रंग से खिल रहा है. ब्रिज के नीचे का हिस्सा भी रंगों से सराबोर है. रंग-बिरंगा फाउंटेन आकर्षक का केंद्र है. वहीं पूरा फ्लाइओवर व सर्विस रोड दूधिया स्ट्रीट लाइट से जगमगा रहा है.
लोगों में दिखी फ्लाइओवर पर चढ़ने की ललक
उदघाटन के बाद लोगों में फ्लाइओवर पर चढ़ने की ललक दिखी. लोग सेल्फी लेते भी लोग दिखे. वहीं, कलर जोन पर खड़ा होकर फोटो लेते रहे. रेलवे लाइन के ऊपर लोगों की भीड़ दिखी. इस फ्लाइओवर पर चढ़ने से और दो ओवरब्रिज का दृश्य दिख रहा है. मेन रोड ओवरब्रिज के साथ ही कडरू आरओबी का नजारा साफ दिखता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
