ranchi news : श्री श्याम मंडल रांची के सदस्य खाटू धाम के लिए रवाना हुए
ranchi news : श्री श्याम मंडल के 60 सदस्यों का दल गुरुवार को रेल मार्ग से खाटू धाम के लिए प्रस्थान किया. यह दल एक मार्च को रींगस में पवित्र निशान का पूजन कर 17 किमी की पदयात्रा कर खाटू धाम में श्याम प्रभु और हनुमान जी महाराज को निशान अर्पित करेगा.
रांची. श्री श्याम मंडल के 60 सदस्यों का दल गुरुवार को रेल मार्ग से खाटू धाम के लिए प्रस्थान किया. यह दल एक मार्च को रींगस में पवित्र निशान का पूजन कर 17 किमी की पदयात्रा कर खाटू धाम में श्याम प्रभु और हनुमान जी महाराज को निशान अर्पित करेगा. दो मार्च को श्याम मंडल का दल सालासर धाम में मत्था टेक कर संध्या सात बजे झुंझुनू धाम में हाजिरी लगाते हुए चार मार्च को वापस रांची पहुंचेगा. खाटू धाम जानेवालों में चंद्रप्रकाश बागला, धीरज बंका, जीतेश अग्रवाल, नितेश लाखोटिया, प्रियांश पोद्दार, शशि बागला, मीना देवी गोयल, कुसुम मोर, रजनी ढांढनिया और हिमांशी केजरीवाल आदि शामिल हैं.
श्री श्याम ध्वजा निशान पदयात्रा दो को, तैयारी पूरी
श्री श्याम ध्वजा पदयात्रा समिति के तत्वावधान में श्री श्याम प्रभु की ध्वजा निशान पदयात्रा दो मार्च को निकाली जायेगी. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. श्री श्याम ध्वजा पदयात्रा समिति के संयोजक गोपाल मुरारका एवं प्रवक्ता संजय सर्राफ ने बताया कि यह पदयात्रा नेवरी विकास विद्यालय के समीप स्थित श्री दुर्गा मंदिर से सुबह आठ बजे निकाली जायेगी. यह प्रमुख मार्गों बूटी मोड़, बरियातू रोड, सर्कुलर रोड, कचहरी रोड, मेन रोड, अपर बाजार होते हुए श्री खाटू श्री श्याम मंदिर हरमू रोड पहुंचेगी. यहां ध्वजा निशान को अर्पित किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
