Ranchi News : हरमू मैदान में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव झांकी प्रतियोगिता 16 को

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव समिति, हरमू के सदस्यों की बैठक मंगलवार को पटेल भवन में को हुई.

By PUJA KUMARI | August 12, 2025 6:42 PM

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव समिति हरमू की बैठक

रांची. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव समिति, हरमू के सदस्यों की बैठक मंगलवार को पटेल भवन में को हुई. निर्णय लिया गया कि हरमू मैदान में 16 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया जायेगा. दिन के एक बजे से झांकी प्रतियोगिता होगी. श्री कृष्ण के बाल रूप की झांकी सहित बाल गोपाल सजाओ प्रतियोगिता होगी. इसमें 11 वर्ष तक के बच्चे, बच्चियां श्री कृष्ण के विभिन्न रूपों के साथ भाग ले सकेंगे. बच्चों के बीच प्रथम व द्वितीय पुरस्कार समेत सभी को सांत्वना पुरस्कार भी दिया जायेगा. दिन के तीन बजे से दही-हांडी फोड़ प्रतियोगिता व रात 8:30 बजे से रंगारंग भोजपुरी कार्यक्रम के साथ नृत्य नाटिका होगा. दही हांडी फोड़ प्रतियोगिता में पुरुष गोविंदा टीम व महिला गोविंदा टीम भाग लेंगी. समिति के कार्यक्रम प्रभारी इंद्रजीत यादव ने बताया कि इसमें भाग लेने वाली टीमों को पुरस्कृत किया जायेगा. हांडी फोड़ प्रतियोगिता का रजिस्ट्रेशन फॉर्म मिलना शुरू हो गया है. रजिस्ट्रेशन फॉर्म 15 अगस्त तक जमा किये जायेंगे. मौके पर अध्यक्ष बनारस यादव, संरक्षक शंभू नाथ यादव, दीपक भारथूआर, नवीन कुमार झा, मनोज कुमार पांडेय, अरुण कुमार झा, ललन सिंह, एसएन यादव, रामदयाल यादव, गोरखनाथ यादव, जितेंद्र यादव, प्रमोद कुमार राय, शिवकुमार सिंह, पवन कुमार, रितेश यादव, वीरेंद्र सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है