Ranchi News : 16-17 अगस्त को अलबर्ट एक्का चौक पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव

श्री कृष्ण जन्मोत्सव समिति के सान्निध्य में अलबर्ट एक्का चौक पर 16 और 17 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मनाया जायेगा.

By Uttam Kumar Mahato | August 6, 2025 8:35 PM

अलबर्ट एक्का चौक पर 10 अगस्त को दही हांडी बांधी जायेगी

दही हांडी और भजन संध्या होंगे आकर्षण का केंद्र

रांची. श्री कृष्ण जन्मोत्सव समिति के सान्निध्य में अलबर्ट एक्का चौक पर 16 और 17 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मनाया जायेगा. अध्यक्ष मुकेश काबरा ने बताया कि इसको लेकर 10 अगस्त को भूमि पूजन किया जायेगा. इस दौरान आयोजन स्थल पर माखन भरकर हांडी को टांंगा जायेगा. संरक्षक अजय मारु ने बताया कि 16 अगस्त की संध्या 4:00 बजे श्री कृष्ण की बाल गोपाल और झांकी प्रतियोगिता होगी. वहीं, दूसरे दिन 17 अगस्त की संध्या चार बजे से दही हांडी फोड़ो प्रतियोगिता सह भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के मुख्य संरक्षक संजय सेठ, संरक्षक सीपी सिंह, संरक्षक अजय मारू, अध्यक्ष मुकेश काबरा, महासचिव रविंद्र मोदी, रमेंद्र कुमार, कुणाल अजमानी, राम बांगड़, प्रमोद सारस्वत, संजय पोद्दार, राज वर्मा, ललन श्रीवास्तव, भीष्म सिंह, मनोज तिवारी, नीरज चौधरी, संजय जायसवाल, विषम सिंह, सत्येन्द्र सिंह गुड्डू, सतीश सिंह, राजीव सहाय, अमित चौधरी, आनंद श्रीवास्तव, जुगल दरगड, बबलू चौधरी, मनीष लोधा, विजय ओझा, संतोष सेठ, रामा शंकर बगड़िया, बिपिन वर्मा, नीरज कुमार, विपिन वर्मा, बबलू चौधरी, नीरज चौधरी, संजय सिंह लल्लू, मनोज कुमार, राजू रजक सहित काफी संख्या में लोग लगे हुए हैं.

14 अगस्त तक करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन

महोत्सव में भाग लेने के लिए 14 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन कराना होगा. 18 वर्ष से कम उम्र के पुरुष व महिला गोविंदा इस प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सकेंगे. इससे पहले 16 अगस्त को दिन के तीन बजे बाल कांवड़िया यात्रा निकाली जायेगी. शहीद स्मारक (जिला स्कूल), शहीद चौक, दुर्गा बाड़ी, अलबर्ट एक्का चौक (फिरायालाल), मेन रोड होते हुए श्रीकृष्ण जन्मोत्सव समिति के मंच तक जायेगी. इस भव्य विशाल यात्रा में पांच से 12 वर्ष तक के बच्चे शामिल होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है