Ranchi News : नमो दही हांडी प्रतियोगिता के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू
श्री कृष्ण जन्मोत्सव समिति की ओर से अलबर्ट एक्का चौक मेन रोड में 16 व 17 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मनाया जायेगा.
रांची.
श्री कृष्ण जन्मोत्सव समिति की ओर से अलबर्ट एक्का चौक मेन रोड में 16 व 17 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मनाया जायेगा. अध्यक्ष मुकेश काबरा ने बताया कि 16 अगस्त की शाम चार बजे श्री कृष्ण की बाल गोपाल प्रतियोगिता व झांकी प्रतियोगिता होगी. श्री कृष्ण के विभिन्न रूपों के साथ बाल गोपाल बच्चे, बच्चियां इस प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे. 17 अगस्त की शाम चार बजे नमो दही हांडी फोड़ो प्रतियोगिता सह भजन संध्या, नृत्य नाट्य सहित देश भक्ति के गीत का आयोजन होगा. नमो दही हांडी प्रतियोगिता में पुरुष व महिला गोविंदा टीम भाग लेगी. रजिस्ट्रेशन के साथ कुछ नियम और शर्तें भी रखी गयी है. पुरुष गोविंदा में प्रथम पुरस्कार एक लाख एक रुपये, द्वितीय पुरस्कार 41 हजार रुपये दिया जायेगा. साथ ही महिला गोविंदा को 51 हजार रुपये प्रथम पुरस्कार और 21 हजार रुपये द्वितीय पुरस्कार के रूप में दिया जायेगा. एक से ज्यादा टीमों के गोविंदा द्वारा हांडी फोड़े जाने पर कम समय में हांडी फोड़ने वाले गोविंदा टीम को प्रथम, द्वितीय पुरस्कार दिया जायेगा. बाल गोपाल झांकी में भाग लेने वाले बच्चे और बच्चियों की उम्र 12 वर्ष से कम होनी चाहिए. गोविंदाओं की टीम व बाल गोपाल झांकी प्रतियोगिता में शामिल होने वाले प्रतिभागी 15 अगस्त तक फॉर्म लेकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
