Ranchi news :60 पुड़िया गांजा के साथ दुकानदार गिरफ्तार
गांजा बिक्री करने के आरोप में दुकानदार राकेश कुमार को कोटपा टीम की मौजूदगी में अरगोड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया
रांची. अरगोड़ा थाना क्षेत्र के आनंदपुरी चौक के समीप एक दुकान पर कोटपा की टीम ने छापा मारा. इस दौरान 60 पुड़िया गांजा बरामद किया गया. गांजा बिक्री करने के आरोप में दुकानदार राकेश कुमार को कोटपा टीम की मौजूदगी में अरगोड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. दुकान से गल्ले से और राकेश के पास से 12160 रुपये बरामद किये गये. आरोपी राकेश कुमार बेगूसराय के मस्तीफतेहपुर का रहने वाला है. उसने पुलिस को बताया कि वह हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र निवासी मुन्ना से गांजा खरीदकर 50 व 100 रुपये प्रति पुड़िया बेचता था. इस संबंध में तंबाकू नियंत्रण इकाई के जिला सलाहकार सुशांत कुमार ने अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
युवक के साथ मारपीट व छिनतई का आरोप, केस दर्ज
रांची. डोरंडा थाना क्षेत्र के नेजामनगर के समीप एक लड़के के साथ मारपीट और छिनतई करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के बनई राजा लेन निवासी पीड़ित के पिता अमजद अली ने डोरंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा है कि मेरा बेटा याहिया अली 10 नवंबर की सुबह अपनी मौसी के घर अरगोड़ा जा रहा था. इसी क्रम में मेकन सेटेलाइट चौक के पास बेटे को पांच छह लोगों ने रोका और उसका मोबाइल छीन लिया. उसके पास रखे आठ हजार रुपये भी छीन लिये. मेरे बेटे को लाठी व रड से पीटा. शोर मचाने पर सभी हमलावर भाग गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
