शिव मंडा पूजा 11 मई को
शिव मंडा पूजा को लेकर गाड़ी होटवार मंडा पूजा समिति की बैठक मंडा टांड़ में हुई
मेसरा.
शिव मंडा पूजा को लेकर गाड़ी होटवार मंडा पूजा समिति की बैठक मंडा टांड़ में हुई. अध्यक्षता विश्वजीत गोप ने की. जिसमें मंडा पूजा का कार्यक्रम निर्धारित किया गया. कार्यक्रम के अनुसार एक मई को डागर, तीन मई को भोगताओं का मुंडन, 10 मई को संजोत उतरी, 11 मई को मंडा पूजा, फूलखुंदी व जागरण, 12 को झूलन और 13 को छठी कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. अनुष्ठान को सफल बनाने के लिए संचालन कमेटी का गठन किया गया. जिसके अध्यक्ष विश्वजीत गोप, उपाध्यक्ष दुर्गा पाहन, कार्यकारी अध्यक्ष हितेंद्र सिंह, महावीर ठाकुर, महावीर लोहारा, मोहंती, सचिव बंधन कुजूर, प्रदीप लोहारा, श्याम गाड़ी, नीरज बैठा, संरक्षक रमेश गोप, जागरण कच्छप, रामू लोहारा, सुरेश गाड़ी, कृष्णा महतो, सोहराई महतो, नीरज लोहरा, चरकू महतो, भानु गोप, रमेश महतो, मुनेश्वर ठाकुर, जगदीश महतो, काली ठाकुर, महावीर मिर्धा, महेंद्र महतो, संजय लोहरा, सुनील तिवारी, मुकेश तिवारी, शंकर महतो, तेजी महतो, जनता बैठा, श्रवण नायक, विनय नायक, मुन्ना नायक, आदित्य कुमार, मनोज ठाकुर, विश्वनाथ, ओम प्रकाश, धीरज आदि चुने गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
