Ranchi news : मानसिक समस्या साझा करना कमजोरी नहीं, साहस का संकेत
विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर मारवाड़ी कॉलेज में व्याख्यान
: विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर मारवाड़ी कॉलेज में व्याख्यान
उन्होंने संदेश दिया कि मानसिक समस्या साझा करना कमजोरी नहीं, बल्कि साहस का संकेत है. किसी भी तरह की कठिनाई में सरकार द्वारा जारी टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 14416 या 1800-891-4416 पर निःशुल्क परामर्श उपलब्ध है. इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में बढ़ते दबाव को देखते हुए मानसिक स्वास्थ्य पर जागरूकता बढ़ाना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है. सकारात्मक सोच और सही मार्गदर्शन से आत्महत्या जैसे कदमों को रोका जा सकता है. कार्यक्रम के अंत में सभी ने मानसिक स्वास्थ्य पर जागरूकता बढ़ाने का संकल्प लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
